राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य सम्‍पदा योजना में आवेदन आमंत्रित

21 अक्टूबर 2020, हरदा। प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य सम्‍पदा योजना में आवेदन आमंत्रित सहायक संचालक मत्योंड द्योग हरदा ने बताया कि मत्य्स पालन विभाग भारत सरकार द्वारा एक फ्लेगशीप योजना प्रधानमंत्री मत्य् सम्पादा योजना की शुरूआत की गई है, जिसमें उत्पाादन एवं उत्पाादकता की वृद्धि के लिये में मछुआरों, मछली किसानों, युवा, महिला उद्यमियों आदि के लाभ के लिए अनेक गतिविधियॉं संचालित की गई है। इन गतिविधियों में हैचरिया, बायोफलॉक, एक्वािफोनिक्सग, जलाशय पिजरा कृषि, सजावटी नवोन्मेिश ट्रेसिबिलिटी, प्रमाणन आदि शामिल है। । प्रधानमंत्री मत्य्सों सम्पषदा योजना में उद्यमशीलता के विकास और निजी क्षेत्र की सहभागिता को बढ़ाने के लिए एक अनुकूल वातावरण का सृजन होगा। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय सहायक संचालक मत्योु द्योग हरदा से सम्प र्क किया जा सकता है तथा भारत सरकार राष्ट्री य मात्स्यिकी विकास बोर्ड की वेबसाईट में भी देखी जा सकती है। इच्छुभक आवेदनकर्ता कार्यालय सहायक संचालक मत्योईट द्योग हरदा से सम्पछर्क कर 31 अक्टूमबर 2020 तक आवेदन प्रस्तुतत कर सकते है। संचालनालय मत्योद द्योग म.प्र. भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 के लिये वार्षिक कार्ययोजना निश्चित समय सीमा में जिला स्तोरीय कमेटी में अनुमोदित कराये जाने के निर्देश है।

महत्वपूर्ण खबर : गेहूं की गौ आधारित जैविक खेती

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *