पश्चिमी मप्र के कई जिलों से मानसून विदा
13 अक्टूबर 2021, भोपाल । पश्चिमी मप्र के कई जिलों से मानसून विदा – पश्चिमी मप्र के कई जिलों से मानसून विदा हो गया।मौसम विभाग द्वारा कल 12 अक्टूबर को जिन जिलों से मानसून की विदाई की घोषणा की गई, उनमें अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, हरदा और बैतूल जिला शामिल है। इन जिलों से मानसून की विदाई सामान्य तिथि 5 अक्टूबर से 7 दिन विलम्ब से हुई। हालाँकि मप्र में छिटपुट वर्षा जारी है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के सोंडवा में 63, अलीराजपुर सिटी – 43.8, कट्ठीवाड़ा – 3, झाबुआ जिले के पेटलावद में एआरजी – 1 मिमी और थांदला में ट्रेस की गई । पूर्वी मध्य प्रदेश शुष्क रहा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14अक्टूबर की प्रातः तक प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यतः शुष्क रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। शहडोल और ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे । सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड ग्वालियर और होशंगाबाद में दर्ज़ किया गया। इंदौर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से काफी अधिक ,रीवा,जबलपुर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड मंडला में दर्ज़ किया गया।