राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

मंदसौर जिले में गो सेवक व मैत्री प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित

20 जून 2024, मंदसौर: मंदसौर जिले में गो सेवक व मैत्री प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित – डॉ. मनीष इंगोले, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा  बताया गया कि म.प्र. शासन की  महत्वाकांक्षी  योजना गो सेवक एवं मैत्री प्रशिक्षण योजना हेतु ऐसी ग्राम पंचायतें  जिनमें पूर्व से गो सेवक एवं मैत्री कार्यकर्ता कार्यरत नहीं है , उन पंचायतों में आवेदन कर सकते  हैं ।  

गो सेवक प्रशिक्षण हेतु प्रत्याशी की योग्यता आवेदन दिनांक से 40 वर्ष से कम की उम्र, कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण, संबंधित ग्राम पंचायत का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। जिसके लिये प्रत्याशी को 6 माह का गो सेवक प्रशिक्षण जिला स्‍तर पर दिया जायेगा।

मैत्री प्रशिक्षण हेतु प्रत्याशी की योग्यता आवेदन दिनांक से 40 वर्ष से कम की उम्र, संबंधित ग्राम पंचायत का मूल निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य है। जिसके लिये प्रशिक्षण 3 माह का होगा, जिसमें 1 माह भोपाल स्तर से एवं 2 माह जिला स्‍तर पर होगा। प्रशिक्षण में गो-सेवक, पशु सखी , पैरा वेटनरीयन को प्राथमिकता होकर उन्‍हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। गो-सेवक एवं मैत्री प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले प्रत्याशी अपनी निकटतम पशु चिकित्सालय में सम्‍पर्क कर आवेदन कर सकते हैं ।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements