राज्य कृषि समाचार (State News)

कोल्ड स्टोरेज तथा रायपनिंग चेंबर निर्माण के लिए आवेदन आमंत्रित

09 नवंबर 2024, रतलाम: कोल्ड स्टोरेज तथा रायपनिंग चेंबर निर्माण के लिए आवेदन आमंत्रित – शासन के एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना फसलोत्तर  प्रबंधन घटक के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज टाइप 1 तथा रायपनिंग चेंबर  निर्माण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उप संचालक उद्यान श्री टी.सी. वास्कले ने बताया कि योजना अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज टाइप वन अंतर्गत प्रति हितग्राही अधिकतम निर्माण क्षमता 5000 मेट्रिक टन निर्माण के लिए 0.08 लाख प्रति मेट्रिक टन अनुदान सहायता 35 प्रतिशत अधिकतम राशि 140 लाख रुपए का प्रावधान है।

इसी प्रकार रायपनिंग चेंबर प्रति हितग्राही अधिकतम निर्माण क्षमता 300  मैट्रिक  टन निर्माण के लिए निर्धारित लागत राशि रुपए 1 लाख प्रति मेट्रिक टन अनुदान सहायता 35 प्रतिशत अधिकतम 105 लाख रुपए का प्रावधान है।आवेदक को एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर जो दस्तावेज अपलोड करना होंगे, उनमें डीपीआर, बैंक ऋण स्वीकृति पत्र, बैंक अप्रेजल रिपोर्ट, भूमि के दस्तावेज, भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र, चार्टर्ड इंजीनियर द्वारा हस्ताक्षरित बेसिक डाटा शीट, केंद्रीय तथा राज्य सरकार से पूर्व में लाभ प्राप्त नहीं करने का घोषणा पत्र, एनसीडीसी की ड्राइंग डिजाइन अनुसार का घोषणा पत्र, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मानकों और मानदंडों के अनुसार निर्माण करने का घोषणा पत्र सहित परियोजना प्रस्ताव  शामिल है।उपरोक्त अनुसार उद्यानिकी विभाग की योजनाओं में अनुदान सहायता प्राप्त करने की इच्छुक कृषक विभाग की वेबसाइट www.MPfsts.MP.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विकासखंड स्तर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय शासकीय  रोपणियों  तथा जिला स्तर पर उप संचालक उद्यान नवीन कलेक्टर भवन रूम नंबर 201 से संपर्क कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements