राज्य कृषि समाचार (State News)उद्यानिकी (Horticulture)

देवास जिले में प्याज भण्डार गृह निर्माण के लिए आवेदन आमंत्रित

1 दिसम्बर 2022, देवास देवास जिले में प्याज भण्डार गृह निर्माण के लिए आवेदन आमंत्रित – उप संचालक उद्यान श्री पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र मध्‍य प्रदेश भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक प्याज भण्डार गृह निर्माण (50 MT) के लिए जिले के समस्त प्याज उत्पादक कृषकों से योजना का लाभ लेने के लिए MPESTS पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित है। योजना का लाभ लेने के लिए कृषक के पास 200 हेक्टर या उससे अधिक भूमि होना आवश्यक है। योजना में कृषकों का चयन ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा।

महत्वपूर्ण खबर: एमपी फार्मगेट एप से किसानों को उपज बेचना हुआ आसान

Advertisements