राज्य कृषि समाचार (State News)

मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट पट्टे पर लेने हेतु आवेदन 4 जून तक

03 जून 2025, सीहोर: मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट पट्टे पर लेने हेतु आवेदन 4 जून तक – मछली पालन विभाग द्वारा पंचायत को कर्तव्यों एवं कार्यक्रमों का विकेन्द्रीकरण कर जनपद पंचायतों को 10 हेक्टेयर से अधिक एवं 100 हेक्टेयर औसत जलक्षेत्र के जलाशयों को मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट के लिये  पट्टे  पर देने के अधिकारों के तहत जनपद पंचायत सीहोर के अधीनस्थ सिंचाई जलाशय को पट्टे पर देने का निर्णय लिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सातनवाड़ी जलाशय ग्राम पंचायत सातनवाडी तह.श्यामपुर को 13.460 औसत जलक्षेत्र हेक्टयर एवं रायपुरा सिंचाई तालाब तह. सीहोर को 17.000 औसत जलक्षेत्र  हेक्टेयर  है।

जलाशय पट्टे पर देने के लिए प्राथमिकताएं निर्धारित –   पंजीकृत स्थानीय मछुआ, अ.जा/अ.ज.जा, सहकारी समितियां, स्थानीय मछुआ/अ.जा./अ.ज.जा./ समूह,स्थानीय मछुआ /अ.जा./अ.ज.जा व्यक्ति विशेष, सिंचाई जलाशयों को मछली पालन एवं मत्स्याखेट के लिए 10 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाना है। यह अवधि तभी मान्य होगी जब प्राधिकृत अधिकारी द्वारा इसकी अनुमति दी गई हो,जलाशय की पट्टा राशि का निर्धारण परिशिष्ट एक के अनुसार  बिंदु  क-2 एवं 4.3 के अनुसार किया जावेगा।इच्छुक मछुआ/अ.ज.जा./अ.जा. सहकारी समिति, समूह या व्यक्ति विशेष जो सिंचाई जलाशयों को मत्स्य पालन एवं मत्स्याखेट के लिए  पट्टे  पर लेना चाहते हैं , वे प्रस्ताव ठहराव के साथ अपना आवेदन 04 जून 2025 तक जनपद पंचायत सीहोर कार्यालय में सायं 5.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते  हैं । इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा । सहकारी समिति के आवेदन पत्र के साथ समिति के पंजीयन की छाया प्रति एवं संचालक मण्डल तथा सदस्यों की सूची संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा।तालाब जलाशय का पट्टा शासन के द्वारा निर्धारित निर्देशों एंव शर्तो पर प्राथमिकता अनुसार ही दिया जावेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements