मध्यप्रदेश में रोजगार और विकास की नई राह: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
उज्जैन में 50 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार, नई सड़क परियोजनाओं का भूमि पूजन
14 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में रोजगार और विकास की नई राह: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार राज्य को रोजगारपरक और विकास के हर आयाम को छूने वाला प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य में मौजूद भौतिक संपदाओं का सदुपयोग करके आर्थिक प्रगति को और मजबूत किया जा रहा है। इस दिशा में उज्जैन में 350 करोड़ रुपये की लागत से प्रतिभा स्वराज इकाई का शुभारंभ किया गया, जिससे 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उज्जैन में स्थापित नई औद्योगिक इकाइयों से कुल मिलाकर 50 हजार बेरोजगार युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार का अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन के कार्तिक मेला ग्राउंड में दशहरा मिलन उत्सव के दौरान 658 करोड़ रुपये की 16 सड़क परियोजनाओं के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उज्जैन को औद्योगिक हब बनाने के लिए नए निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
सिंहस्थ 2028 से धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
डॉ. यादव ने सिंहस्थ 2028 का भी जिक्र किया और बताया कि उज्जैन को धार्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर की पहुंच को और बेहतर बनाने के लिए सदावल में हेलीपैड का निर्माण और सिंहस्थ बायपास तक नया फोरलेन मार्ग बनाया जाएगा। उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है, जिससे उज्जैन के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मुख्य मार्गों से जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री ने 658 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 16 प्रमुख सड़क परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। इन परियोजनाओं में हरीफाटक-लालपुल-मुल्लापुरा फोरलेन मार्ग, शिप्रा नदी पर 2-लेन ब्रिज, उज्जैन बड़नगर बाईपास का निर्माण और कई अन्य महत्वपूर्ण सड़कें शामिल हैं। इन सड़कों से उज्जैन के साथ-साथ पूरे प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
रोजगार और निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास
डॉ. यादव ने बताया कि 16 अक्टूबर को हैदराबाद में निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत उज्जैन संभाग से की गई है, और अगली कॉन्क्लेव 23 अक्टूबर को रीवा में आयोजित होगी। इसके बाद शहडोल और नर्मदापुरम में भी ऐसी कॉन्क्लेव आयोजित होंगी। अगले साल फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुनिया भर के निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने भी कार्यक्रम में विकास की गति की तारीफ की और बताया कि सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिए लोकपथ एप का उपयोग हो रहा है, जिसके तहत क्षतिग्रस्त सड़कों की शिकायतों का निवारण 7 दिन के भीतर किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि उज्जैन को एक बेहतर धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
उज्जैन के विकास में बड़ा योगदान
विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन को 658 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा देने की सराहना की और इसे उज्जैन के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दशहरा मिलन उत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और कन्याओं का पूजन कर कार्यक्रम में शामिल लोगों का स्वागत किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: