राज्य कृषि समाचार (State News)पशुपालन (Animal Husbandry)

पशुपालन एवं डेयरी विभाग इंदौर ने समय सीमा में किए अनुदान स्वीकृत

06 जनवरी 2025, इंदौर: पशुपालन एवं डेयरी विभाग इंदौर ने समय सीमा में किए अनुदान स्वीकृत –  पशुपालन एवं डेयरी विभाग इंदौर द्वारा विगत वर्ष की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया है कि विभाग की समस्त योजनाओं का संचालन व क्रियान्वयन सुचारू से किया जा रहा है तथा हितग्राहियों को अनुदान स्वीकृत उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है। सीमा समय में अनुदान स्वीकार किये जा रहे  हैं । पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिये विभाग के पशु चिकित्सक सम्मानित भी हुए  हैं । अगले 5 वर्ष की प्रस्तावित योजनाओं पर भी बीते वर्ष की तरह अमल किया जायेगा।

उप संचालक पशु चिकित्सा ने अनुदान स्वीकृति की जानकारी देते हुए बताया है कि समुन्नत पशु प्रजनन योजना के अनेक हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। प्रत्येक हितग्राही को 45 हजार रूपये का अनुदान स्वीकार किया गया है। इसी के अंतर्गत आदिवासी उप योजना में 2 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। प्रत्येक को 45 हजार रुपये का अनुदान स्वीकार किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति उप योजना में भी हितग्राहियों को 45 हजार रुपये का अनुदान स्वीकार हुआ है।  कुक्कुट इकाई प्रधान सामान्य योजना में 20 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। प्रत्येक हितग्राही को अनुदान व अंशदान स्वीकृत किये गये है। साथ ही इसी में जनजाति उप योजना के अंतर्गत 20 हितग्राही लाभान्वित हुए है। अनुसूचित जाति उप योजना में भी 5 हितग्राहियों को उपरोक्तानुसार लाभान्वित किया गया है।

कड़कनाथ कुक्कुट इकाई प्रदाय सामान्य योजना में 25 हितग्राही लाभान्वित हुए  हैं । प्रत्येक हितग्राही को अनुदान व अंशदान सहित 4 हजार 400 रुपये स्वीकृत किये गये है। इसी योजना के अंतर्गत आदिवासी उप योजना में भी 25 हितग्राही लाभान्वित हुए है। जिसमें प्रत्येक को उपरोक्तानुसार लाभान्वित किया गया है। इसी में विशेष घटक योजना में 10 हितग्राहियों को उपरोक्तानुसार लाभान्वित किया गया है। बैंक ऋण एवं अनुदान पर बकरी इकाई प्रदान योजना में 5 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं, जिनमें दो हितग्राहियों को 30 हजार 982 रूपये का अनुदान स्वीकृत हुआ है। शेष तीन हितग्राहियों को 46 हजार 474 रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है।

आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी में 22 हितग्राही लाभान्वित हुए  हैं । 19 हितग्राहियों में प्रत्येक को रुपये 1.50  लाख का अनुदान स्वीकृत हुआ है। तथा 3 हितग्राहियों में प्रत्येक को रुपये 1.06 लाख का अनुदान स्वीकृत हुआ है। चलित पशु चिकित्सा इकाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत पशु पालकों को घर पहुंच सेवा के साथ 1.5 प्रतिशत ब्याज दर की छूट पर किसानों को ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। विकास की अन्य गतिविधियों से पशुपालकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। साथ ही, अगले 5 वर्ष की प्रस्तावित योजनाओं पर भी बीते वर्ष की तरह अमल किया जायेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements