मसाला लघु उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बना अजय
14 अक्टूबर 2024, नीमच: मसाला लघु उद्योग स्थापित कर आत्मनिर्भर बना अजय – प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पी.एम.एफ.एम.ई.) योजना का लाभ लेकर अपना स्वयं का मसाला ग्रेडिंग एवं पैकिंग लघु उद्योग स्थापित कर, नीमच के ग्राम भोलियावास निवासी किसान श्री अजय धाकड़ एवं उनका परिवार आत्मनिर्भर बन गया है। श्री अजय 70 से 80 हजार रुपये मासिक आमदनी प्राप्त कर रहे है।
कृषक श्री अजय धाकड़ निवासी भोलियावास पहले धनिया एवं मिर्च बाजार से और किसानों से सीधे खरीद के बगैर प्रोसेसिंग के ही अपनी उपज को बेचते थे, जिससे उन्हें काफी कम आय होती थी फिर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हे पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के बारे बताया। पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के तहत श्री धाकड़ ने मसाला पिसाई , क्लीनिंग मसाला फसलों की ग्रेडिंग का लघु प्लांट स्थापित किया।
इस उद्योग स्थापना के लिए उसे 22.74 लाख के ऋण पर 35 प्रतिशत,7.95 लाख रूपये का अनुदान मिला। जिसे उसने ग्राम भोलियावास में अपना स्वयं का मसाला पिसाई का लघु उद्योग स्थापित किया और अब वह प्रतिमाह 70 से 80 हजार रुपये का लाभ अर्जित कर रहे है। अजय अपने मसाला उद्योग में अन्य 5 युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे है। इस योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है,कि नीमच जिले में धनिया फसल एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल है।जिले में धनिया फसल का 18 हजार 500 हेक्टेयर रकबा है। जिसमें औसत 27750 मेट्रिक टन धनिया हर साल उत्पादित होता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: