राज्य कृषि समाचार (State News)

क्षेत्रीय केंद्र इंदौर का 69 वां स्थापना दिवस 3 अक्टूबर को

26 सितंबर 2020, इंदौर। क्षेत्रीय केंद्र इंदौर का 69 वां स्थापना दिवस 3 अक्टूबर को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र इंदौर का 69 वां स्थापना दिवस आगामी 3 अक्टूबर,शनिवार  को सुबह 11 बजे ऑन लाइन आयोजित किया गया है. संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम  क्षेत्रीय केंद्र इंदौर के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एसवी साई प्रसाद केंद्र की गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करेंगे .डॉ एम वी राव व्याख्यान के तहत ‘गेहूं अनुसंधान का भविष्य और खेती ‘ विषय पर डॉ. अरुण के. जोशी,सीआईएमएमव्हायटी एशिया क्षेत्रीय प्रतिनिधि और एमडी बीआईएसए अपना व्याख्यान देंगे.इस दौरान अतिथियों द्वारा  क्षेत्रीय केंद्र इंदौर के प्रकाशनों को ऑन लाइन जारी किया जाएगा. कार्यक्रम को विशेष अतिथि डॉ. डी.के. यादव (एडीजी सीड्स ) और मुख्य अतिथि डॉ. जी.पी .सिंह , डॉ. जीपी सिंह निदेशक आईसीएआर -आईआईड्ब्ल्यू.बी.आर ,करनाल सम्बोधित करेंगे.चेयरमैन डॉ .ए.के .सिंह भी अपनी टिप्पणी देंगे .इच्छुक व्यक्ति पंजीकरण लिंक -https://us02web.zoom.us/webinar/register/WN_WrJuX5ytRte7SyeRe_vwgg  पर पंजीयन करा सकते हैं.

महत्वपूर्ण खबर : सीमित सिंचाई में कैसे करें चने की खेती

Advertisements