महिला किसान शक्ति को उन्नत खेती प्रशिक्षण
22 फरवरी 2021, उमरिया । महिला किसान शक्ति को उन्नत खेती प्रशिक्षण – आत्मा परियोजना के तहत जैविक एवं उन्नत खेती के प्रशिक्षण हेतु कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने महिला किसानों को राज्य के भीतर भ्रमण हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में दल के सदस्य बोरलांग साउथ एशिया इंस्टीट्यूट जबलपुर में गेहूं उत्पादन की आधुनिक तकनीक का, नाना देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय का भ्रमण, खरपतवार अनुसंधान निर्देशालय का भ्रमण तथा केव्हीके जबलपुर का भ्रमण किया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी कृषि डॉ. प्रेम सिंह, सहायक संचालक कृषि श्री पवन कौरव उपस्थित रहे ।