राज्य कृषि समाचार (State News)

हरदा में कृषि विभाग के दल ने फसलों का लिया जायजा

28 दिसंबर 2024, हरदा: हरदा में कृषि विभाग के दल ने फसलों का लिया जायजा – कृषि उप संचालक श्री संजय यादव द्वारा विकासखंड टिमरनी के कई  ग्रामों  के किसानों के यहां मक्का, गेहूं ,चना फसल का अवलोकन किया गया। इस दौरान उनके साथ कृषि विभाग के डॉ श्रीचंद जाट व श्री अनिल मलगया भी थे ।

निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के दल द्वारा किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कृषि विभाग के दल द्वारा ग्राम पानतलाई के सर्व श्री संतोष गौर , अनिल गौर, माखन गौर , सुशील गुर्जर, द्वारका प्रसाद गौर, दीपक गौर ,मणिशंकर गौर, महेंद्र सिंह राजपूत, संतोष मालवीय आदि के खेतों का दौरा किया गया। जिसमें मक्का फसल पर फॉल आर्मी वर्म के नियंत्रण के हेतु किसानों को इमामेक्टिनबेंजोएट का 5 प्रतिशत एसजी का प्रति एकड़ 80 – 100 ग्राम का घोल बनाकर बाटल द्वारा मक्का के शीर्ष  में दवा डालने की सलाह दी ।  चने  के खेतों में किसानों को उकठा रोग से बचाव हेतु ट्राइकोडर्मा अथवा टेबुको नोजोल 10 प्रतिशत $ सल्फर 65 प्रतिशत डब्ल्यूजी का 250 ग्राम प्रति एकड़ में छिड़काव करने की सलाह दी।

Advertisement
Advertisement

अधिक ठंड पड़ने पर चना बचाव हेतु मेड़ों पर  धुंआ  करने हेतु  किसानों  को समझाइश  दी गई साथ ही गेहूं की फसलों के लिए यूरिया के साथ जिंक का छिड़काव करने की सलाह दी गई । आने वाले मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान , अपने खेत में अति आवश्यक होने पर सिंचाई करें। चना फसल  में अनावश्यक अधिक सिंचाई करने से बचें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement