राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर में श्रीअन्न प्रोत्साहन के लिये कृषि अधिकारी खेतों में

16 सितम्बर 2024, जबलपुर: जबलपुर में श्रीअन्न प्रोत्साहन के लिये कृषि अधिकारी खेतों में – श्रीअन्न को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कृषि अधिकारियों ने पाटन विकासखंड के ग्राम कुकरभुका के प्रगतिशील कृषक श्री राम नरेश पटेल के खेत पर उनके द्वारा लगाई गई कोदो फ़सल का अवलोकन किया। कृषक श्री पटेल ने कृषि विभाग पाटन से नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी मिशन न्यूट्रिसिरियल योजना में  मिले कोदो जे के 137 क़िस्म का प्रदर्शन लिया है । परंपरागत रूप से किसान कोदो फ़सल को छिटकवा बोनी करते हैं और फसल को विशेष ध्यान भी नहीं देते है । श्री पटेल ने बताया कि उन्होंने कोदो की बोनी 20 जुलाई को न्यूमेटिक सीड ड्रिल से रेज़्ड बेड पर करवाई थी। जिसमें लाइन से लाइन की दूरी 7 इंच और पौधे से पौधे की दूरी 4 इंच रखी गई है। प्रत्येक 4 क़तार के बाद जल निकासी के लिए नाली भी बनाई गई है। कृषक द्वारा बताया गया वह पूरी तरह से जैविक फसल ले रहे है। फसल में उनके द्वारा किसी भी प्रकार के उर्वरक का उपयोग नहीं किया गया है। मात्र एक बार जैविक ट्राइकोडराम का छिड़काव किया है और मजदूरो से खरपतवार की निदाई करवाई है।

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के डायरेक्टर रिसर्च डॉ कोतू ने बताया कि सामान्यतः कोदो का उत्पादन 3 से 4 क्विंटल प्रति एकड़ मिलता है, लेकिन श्री पटेल की उन्नत तरीक़े से लगाई फसल देखकर लग रहा है, कि उत्पादन लगभग 12 से 13 क्विंटल प्रति एकड़ मिलने की संभावना है। संयुक्त संचालक कृषि श्री नेताम ने किसान  के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संभाग के सभी जिलो के किसानों को श्री पटेल के खेत पर भ्रमण करें , जिससे अन्य किसान भी उन्नत विधि से श्री अन्न फ़सलो को लगाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सके। उप संचालक कृषि डॉ. एसके निगम ने उपस्थित किसानों से रासायनिक खेती के दुष्परिणाम पर चर्चा करते हुए प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी ।अनुविभागीय अधिकारी डॉ त्रिपाठी द्वारा किसानों को कुछ भूमि का जैविक प्रमाणीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। जिससे उन्हें उनके द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों का सही मूल्य मिल सके।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements