राज्य कृषि समाचार (State News)

40 महिलाओं को दिया कृषि ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण

24 जनवरी 2024, इंदौर: 40 महिलाओं को दिया कृषि ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण – प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा स्थापित स्टार्टअप सोरिंग  एयरोटेक  लि. इंदौर के विशेषज्ञ ड्रोन प्रशिक्षकों द्वारा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई  स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 40 महिलाओं को 5 दिवसीय ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण पूरा होने पर इन्हें ड्रोन लाइसेंस प्रदान कर ड्रोन दीदी की उपाधि दी गई । लाइसेंस मिलने के बाद ये ड्रोन दीदीयां  प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि भूमि पर ड्रोन से नैनो यूरिया तथा कीटनाशक  का छिड़काव करके अपनी आजीविका चला सकेंगी और अपने समूह की आय बढ़ाएंगी।

 उक्त जानकारी देते हुए सोरिंग एयरोटेक के डायरेक्टर  श्री हिमांशु जैन तथा प्रेस्टीज  इंस्टीट्यूट  ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार  देशपांडे  ने कहा कि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम का यह आयोजन नेशनल फर्टिलाइजर्स लि. के भोपाल आंचलिक कार्यालय द्वारा केंद्र सरकार की  नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत किया गया था। जैन ने कहा कि डीजीसीए भारत सरकार से मान्यता प्राप्त सोरिंग एयरोटेक प्रा. लि. संस्था,  प्रेस्टीज इंजीनियरिंग कॉलेज का एक नवीन स्टार्टअप है, जिसके माध्यम से महिलाओं, पुरुषों एवं छात्रों को 5 दिनों का  कृषि ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात इन्हें प्रमाणपत्र  प्रदान किया जाता है। ड्रोन प्रशिक्षण का लाभ 18 से 60 वर्ष के आयु वाला कोई भी व्यक्ति  ले सकता है तथा अपने लिए नौकरी एवं व्यवसाय के ढेरों अवसर निर्मित कर सकता है।

Advertisement
Advertisement

डॉ देशपांडे ने कहा कि प्रेस्टीज  इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च प्रदेश का एक मात्र शिक्षण संस्थान है, जो अपने स्टार्टअप स्कोरिंग  एयरोटेक लि. के माध्यम ड्रोन उड़ाने हेतु अधिकृत रूप से  प्रशिक्षण देता  है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश का कोई भी सरकारी एवं निजी उपक्रम उनके संस्थान की इस स्टार्टअप कंपनी के माध्यम से ड्रोन पायलट का आधिकारिक रूप से प्रशिक्षण लेकर कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में ड्रोन का अपना  व्यावसायिक उद्यम कर आजीविका चला सकते हैं।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement