केवीके उज्जैन की प्रदर्शनी को मिला द्वितीय पुरस्कार
05 मार्च 2025, उज्जैन: केवीके उज्जैन की प्रदर्शनी को मिला द्वितीय पुरस्कार – राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर, फार्म टेक इंडिया एवं किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा गत दिनों अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा विविध तकनीकों को प्रदर्शित किया गया।केवीके उज्जैन की प्रदर्शनी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अशोक कुमार दीक्षित द्वारा समन्वित पोषक तत्व विषय पर व्याख्यान दिया जाकर कृषकों को लाभान्वित किया गया । कृषि मेले में विश्वविद्यालय द्वारा गठित मूल्यांकन समिति द्वारा केवीके उज्जैन की प्रदर्शनी को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया जाकर कुलपति राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर एवं कुलपति रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी एवं अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेटों के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसे केन्द्र के प्रमुख डॉ. ए.के दीक्षित, डॉ. रेखा तिवारी, श्री एच.आर जाटव एवं डॉ. सविता कुमारी ने प्राप्त किया । साथ ही डॉ. सविता कुमारी तकनीकी अधिकारी को जिले में उद्यानिकी फसल आलू के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए द्वितीय पुरस्कार अंतर्गत प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में लहसुन के क्षेत्र में भी जिले को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। जिले के प्रगतिशील कृषक श्री हाकम सिंह आंजना, श्री ईश्वर सिंह अम्बोदिया को जैविक एवं प्राकृतिक खेती साथ ही कृषक उत्पादन संगठन झांझरखेडी को सफल बीज उत्पादन हेतु प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कृषि मेले में उज्जैन जिले के लगभग 145 किसानों ने भागीदारी कर तकनीकी ज्ञान एवं प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ प्राप्त किया । कृषि मेले में मुख्य रूप से डॉ. रेखा तिवारी वरिष्ठ वैज्ञानिक, श्री एच आर. जाटव वैज्ञानिक, डॉ. सविता कुमार तकनीकी अधिकारी की सराहनीय भूमिका रही। कृषको की भागीदारी में श्री सूर्यवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: