नरसिंहपुर जिले में किसानों को 48 करोड़ का भुगतान हुआ रबी खरीदा में
नरसिंहपुर जिले में किसानों को 48 करोड़ का भुगतान हुआ रबी खरीदा में
नरसिंहपुर। रबी विपणन वर्ष 2020-21 हेतु गेहूं खरीदी के लिए जिले में 100 खरीदी केन्द्रों में उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 9473 किसानों को 48.25 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। अब तक 55033.23 मेट्रिक टन का परिवहन किया गया।