रबी सीजन में पर्याप्त यूरिया का भंडारण
05 दिसंबर 2025, देवास (कृषक जगत): रबी सीजन में पर्याप्त यूरिया का भंडारण – कलेक्टर श्री ऋतुराज के निर्देशन में जिले को लगातार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। उप संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक ने बताया देवास रेक प्वाइंट पर 2 हजार 515 मीट्रिक हरदा रैक प्वाइंट से 600 मीट्रिक टन कन्नौद, खातेगांव, सतवास तहसील के लिए लगातार उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है।
रबी सीजन में वर्तमान में यूरिया 36 हजार 500 मीट्रिक टन, डीएपी 15 हजार 315 मीट्रिक टन, एनपीके 10 हजार 376 मीट्रिक टन एवं सिंगल सुपर फास्फेट 35 हजार 120 मीट्रिक टन का भंडारण कर यूरिया 32 हजार 796 मीट्रिक टन, डीएपी 13 हजार 530 मीट्रिक टन,एनपीके 06 हजार मीट्रिक टन तथा सिंगल सुपर फॉस्फेट 17 हजार 714 मीट्रिक टन का वितरण कृषकों को किया जा चुका है। किसान यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 266.50 रुपए पर उर्वरक का क्रय करें व उर्वरकों का अनावश्यक रूप से भंडारण न कर ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


