राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण

23 सितम्बर 2025, देवास: देवास जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन में जिले को खरीफ वर्ष 2025 में यूरिया 40600 मीट्रिक टन, डीएपी 21637 मीट्रिक टन, एनपीके (कॉम्प्लेक्स) 16352 मीट्रिक टन एवं सिंगल सुपर फास्फेट 27461 मीट्रिक टन का भंडारण किया जाकर यूरिया 37053, डीएपी 15180, एनपीके (कॉम्प्लेक्स) 12447 एवं सिंगल सुपर फास्फेट 14133 मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है।

जिले में सहकारी समितियों में देवास विकासखण्ड अंतर्गत 348 मीट्रिक टन यूरिया 826 डीएपी (कॉम्प्लेक्स) 439 मीट्रिक टन विकासखण्ड टोंकखुर्द में 236 मीट्रिक टन यूरिया 469 डीएपी 167 मीट्रिक टन (कॉम्प्लेक्स) विकासखण्ड सोनकच्छ में 265 मीट्रिक टन यूरिया, 1041 डीएपी 209 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स विकासखण्ड बागली में 202 मीट्रिक टन यूरिया, 683 डीएपी 366 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स, विकासखंड कन्नौद में 591 मीट्रिक टन यूरिया, 654 डीएपी 418 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स इसी प्रकार विकासखण्ड खातेगांव में 512 मीट्रिक टन यूरिया, 328 डीएपी 237 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स वितरण किया।

Advertisement
Advertisement

इसी प्रकार जिले के निजी विक्रेताओं के यहां पर देवास विकासखण्ड अंतर्गत 359 मीट्रिक टन यूरिया, 397 डीएपी, 360 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स, विकासखण्ड टोंकखुर्द में 111 मीट्रिक टन यूरिया, 39 डीएपी, 45 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स विकासखण्ड् सोनकच्छ में 154 मीट्रिक टन यूरिया, 118 डीएपी, 99 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स, विकासखण्ड बागली में 82 मीट्रिक टन यूरिया, 107 डीएपी, 475 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स विकासखण्ड कन्नौद में 213 मीट्रिक टन यूरिया, 433 डीएपी, 561 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स व विकासखण्ड खातेगांव में 79 मीट्रिक टन यूरिया, 341 डीएपी, 378 मीट्रिक टन कॉम्प्लेक्स उर्वरक उपलब्ध है।

किसानों से अपील की जाती है कि उर्वरकों का अनावश्यक भंडारण न करें। किसानों की आवश्यकतानुसार ही समय-समय पर उर्वरकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही किसान भाई विक्रेताओं की पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर ही एवं सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक का क्रय करें। अगर कहीं पर अधिक मूल्य पर उर्वरकों का विक्रय किया जा रहा हो तो अपने विकासखण्ड के तहसीलदार व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को तत्काल अवगत कराएं।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement