राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण अब तक 52 हजार मेट्रिक टन से अधिक उर्वरक वितरित

23 नवंबर 2024, इंदौर: इंदौर जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण अब तक 52 हजार मेट्रिक टन से अधिक उर्वरक वितरित – इंदौर जिले में किसानों को उनकी मांग के अनुसार समय पर उर्वरक वितरण करने का कार्य लगातार जारी है। जिले में उर्वरकों की लगातार रेक्स आ रही है। उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। जिले में रबी फसलों की लगभग 90 प्रतिशत बोवनी का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले में अभी तक 52 हजार मेट्रिक टन से अधिक उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। जिले में अभी 18 हजार मेट्रिक टन से अधिक उर्वरक उपलब्ध है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में उर्वरक वितरण की समुचित व्यवस्था की गई है। यह ध्यान दिया जा रहा है कि जिले में किसी भी किसान को उर्वरक के लिए परेशान नहीं होना पड़े।

उप संचालक कृषि श्री एस. एस. राजपूत ने बताया कि इंदौर जिले में उर्वरकों के सुगम वितरण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में किसानों को उर्वरक का‍ वितरण सहकारी एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिये जिले में पर्याप्त केन्द्र बनाये गये हैं। जिले में अभी तक कुल 71 हजार 10 मेट्रिक टन उर्वरक प्राप्त हुआ है, जिसमें से अभी तक 52 हजार 173 हजार मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया जा चुका है। जिले में अभी 18 हजार 837 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण के लिये उपलब्ध है।

श्री राजपूत ने बताया कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार उर्वरक के वितरण के लिये नवाचार करते हुए  अतिरिक्त 6 केन्द्र की स्थापना की गई है। सिमरोल में मार्कफेड के अतिरिक्त केन्द्र का संचालन पहली बार किया जा रहा है। 65 वर्ष आयु और दिव्यांगों के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाये गये हैं और उर्वरक प्रदाय में इन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। केन्द्र पर किसानों की सुविधा के लिए घंटे वाइज डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली तय कर  टोकन दिये जा रहे हैं ताकि किसानों को इंतजार ना करना पड़े। उर्वरकों के सुगम वितरण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लगातार निगरानी रखी जा रही है। उर्वरकों  के अवैध भंडारण/विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है, इसी सिलसिले में  तीन  एफआईआर भी दर्ज कराई गई  हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements