फसलों के पोषण में एनपीके उर्वरक अधिक कारगर- उप संचालक कृषि ग्वालियर
12 जून 2024, ग्वालियर: फसलों के पोषण में एनपीके उर्वरक अधिक कारगर- उप संचालक कृषि ग्वालियर – फसलों का पोषण बरकरार रखने के लिये नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश तीनों जरूरी है। एनपीके उर्वरक में ये तीनों एक साथ प्राप्त होते हैं। इसलिए किसान, खरीफ मौसम में डीएपी उर्वरक के बजाय एनपीके को प्राथमिकता दें, क्योंकि डीएपी उर्वरक से पौधे को केवल दो तत्व नाइट्रोजन व फास्फोरस ही प्राप्त होते हैं। यह सलाह उप संचालक (कृषि ) श्री आर एस शाक्यवार ने जिले के किसानों को दी है।
श्री शाक्यवार ने बताया कि एनपीके के उपयोग से फसलों में अच्छी वृद्धि होती है और उत्पादन भी अधिक होता है। फसलों के पोषण के लिये जिस उर्वरक संतुलन की जरूरत होती है वह एनपीके से प्राप्त होता है।