राज्य कृषि समाचार (State News)

फार्मर रजिस्ट्री एवं वसूली में लापरवाही पर पटवारियों पर कार्रवाई

15 मार्च 2025, गुना: फार्मर रजिस्ट्री एवं वसूली में लापरवाही पर पटवारियों पर कार्रवाई – अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमती शिवानी पाण्डेय ने फार्मर रजिस्ट्री एवं वसूली की प्रगति निर्धारित लक्ष्य से कम पाए जाने पर सख्त रुख अपनाया है। इस संबंध में तहसील बमोरी एवं गुना शहर के पटवारियों की बैठक  गत दिनों आयोजित की गई थी। बैठक में समीक्षा के दौरान कई पटवारियों की कार्यप्रणाली असंतोषजनक पाई गई, जिसके चलते अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

एसडीएम द्वारा जारी आदेश के तहत तहसील बमोरी की पटवारी श्रीमती कांति खण्डवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके मुख्यालय को तहसील कार्यालय बमोरी निर्धारित किया गया है। वहीं, तहसील बमोरी के पटवारी श्री राधेश्याम छारी, श्री प्रेम सिंह पटेलिया, श्री राजाराम मीना, श्री रामलाल देवरिया, श्री नीरज कलावत, श्री प्रशांत मोहन त्रिवेदी एवं तहसील गुना नगर के पटवारी श्री सुरेन्द्र शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनके खिलाफ एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

Advertisement
Advertisement

अनुविभागीय अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि राजस्व विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी पटवारियों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्रता से फार्मर रजिस्ट्री एवं वसूली के कार्यों को प्राथमिकता दें, अन्यथा आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement