सीईओ जिपं एवं उप संचालक उद्यान ने दिखाई हरी झंडी
05 दिसम्बर 2020, आगर-मालवा। आगर-मालवा से कृषि प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु 50 कृषको का दल रवाना – राज्य पोषित योजना कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम में 50 कृषकों का दल तीन दिवसीय भ्रमण सह प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ। कृषकों के दल को प्रथम दिवस सुवासरा मंदसौर, द्वितीय दिवस मंदसौर कृषि विज्ञान केन्द्र एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा एवं प्रक्षेत्र भ्रमण कराया जाएगा। तत्पश्चात तृतीय दिवस कृषक दल जावरा, जिला रतलाम कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। इस दौरान कृषकों को उक्त जिलों के उन्नत कृषकों को प्रक्षेत्र का भ्रमण करवाकर खेती की नई-नई तकनीकी से रूबरू करवाया जाएगा। कृषकों के दल को संयुक्त कलेक्टर कार्यालय परिसर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डी.एस रणदा एवं उप संचालक उद्यान अतर सिंह कन्नौजी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सीईओ जिला पंचायत ने कृषक दल से कहा कि भ्रमण के दौरान दिए जाने वाले प्रशिक्षण को बारिकी से प्राप्त करें एवं खेती की नई तकनीक सीखकर अमल में लाएं। उद्यानिकी फसलें संतरा, मौसमी, आम, अमरुद, प्याज, लहसुन एवं औषधीय फसलें लगाकर आय को दुगना करें। इस अवसर पर कृषक भ्रमण सह प्रषिक्षण के नोडल अधिकारी श्री दौल सिंह मेड़ा एवं सहयोगी अधिकारी श्री अरविन्द परमार, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण खबर : एमएसपी पर 10 हजार करोड़ से अधिक की कपास खरीद