बड़वानी जिले के उन्नत कृषकों का दल अध्ययन भ्रमण हेतु रवाना
24 फरवरी 2023, बड़वानी: बड़वानी जिले के उन्नत कृषकों का दल अध्ययन भ्रमण हेतु रवाना – राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मिलेट मिशन के अंतर्गत जिले के कृषकों को कम पानी में खेती के तरीके सीखने हेतु 17 सदस्यीय दल को कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्रीमती गीता चौहान एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने किसानों को हरी झण्डी दिखाकर राज्य के बाहर कृषक अध्ययन भ्रमण हेतु रवाना किया गया ।
यह दल 20 से 26 फरवरी तक 07 दिवसो में चयनित स्थलों में महात्मा फूले कृषि विध्यापीठ राहुरी, प्याज एवं लहसून अनुसंधान निदेशालय एवं राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केन्द्र पुणे, सेंटर फॉर रबी सार्गम सोलापुर, राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केन्द्र सोलापुर एवं जैन ईरीगेशन, कृषि विज्ञान केन्द्र का अवलोकन, जलगांव एवं वैज्ञानिक परिचर्चा कार्यो का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त करेंगे । दल में समस्त विकासखण्डों से उन्नत कृषकों को राज्य के बाहर अध्ययन भ्रमण हेतु भेजा गया, जिससे कृषक विभिन्न मोटा अनाज फसलों की उन्नत तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जिले में उन्नत खेती अपनाकर मिलेट फसलों के उत्पादन में वृद्धि कर सकेंगे ।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (23 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )