मंडी से कच्चा आम क्रय करने हेतु लाइसेंस प्रक्रिया प्रारंभ
19 अप्रैल 2023, अलीराजपुर: मंडी से कच्चा आम क्रय करने हेतु लाइसेंस प्रक्रिया प्रारंभ – सचिव, कृषि उपज मंडी समिति अलीराजपुर ने जानकारी दी कि आगामी समय में संभावित दिनांक 15 से 20 मई 2023 तक कृषि उपज मंडी समिति, अलीराजपुर के मंडी प्रागंण में कच्चा आम (केरी) की आवक होने की संभावना है, जो भी व्यक्ति/संस्था कच्चे आम का क्रय-विक्रय/का व्यवसाय करना चाहते हैं , तो कृषि उपज मंडी समिति, अलीराजपुर से संपर्क कर मंडीअधिनियम 1972 उपविधि सन् 2000 के तहत मंडी लायसेंस लेने हेतु कार्यालयीन समय पर मंडी कार्यालय में उपस्थित होकर लायसेंस लेने संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
इस संबंध में लायसेंस शाखा प्रभारी श्री सुरंगसिंह कनेश मोबाईल नंबर 7987632194 व 9406852318 तथा श्री सुरेश चन्द्र चौहान मोबाईल नंबर 9893821629 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )