दतिया में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक सम्पन्न
14 जनवरी 2026, दतिया: दतिया में फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक सम्पन्न – कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में गत दिनों समस्त राजस्व अधिकारियो के साथ फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम दतिया श्री संतोष तिवारी सहित समस्त राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। फार्मर रजिस्ट्री शासन द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजना है जिससे किसानों को शासकीय योजनाओं, सब्सिडी एवं ऋण सुविधाओं का लाभ त्वरित रूप से प्राप्त होगा। । कलेक्टर श्री वानखडे़ ने निर्देश दिए कि समस्त भूमि-धारक किसानों का शत प्रतिशत पंजीयन अतिशीघ्र किया जाये। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड, खतौनी एवं मोबाईल नम्बर के माध्यम से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन को प्राथमिकता दी जाये।
बैठक के दौरन कुछ क्षेत्रों में लक्ष्य से पीछे होने पर उन्होंने अंसतोष व्यक्त करते हुए पटवारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त राजस्व अधिकारियों को साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


