Government Schemes (सरकारी योजनाएं)State News (राज्य कृषि समाचार)

एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Share

16 दिसम्बर 2022, खंडवा: एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न – आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना की  समीक्षा एवं हितग्राहियों से चर्चा हेतु कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक गत दिनों आयोजित की गई। कलेक्टर  द्वारा बैठक में हितग्राहियों से चर्चा कर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया जिला खंडवा एवं प्रबंधक नाबार्ड बैंक को बैंक सम्बन्धी समस्यों का निराकरण कर हितग्राहियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उप संचालक कृषि, के.सी. वास्केल, उपायुक्त सहकारिता, उप संचालक उद्यान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खण्डवा, प्रबंधक नाबार्ड बैंक, सचिव मण्डी समिति खण्डवा, जिला विपणन अधिकारी खण्डवा, सहायक कृषि यंत्री, खंडवा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया जिला खंडवा, सहायक संचालक कृषि एवं हितग्राही उपस्थित थे।  

उल्लेखनीय है कि कृषि अधोसंरचना कोष योजनान्तर्गत हितग्राहियों को 2 करोड़ तक के ऋण हेतु ब्याज में 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की छूट अधिकतम 7 वर्षाे के लिये उपलब्ध होगी। साथ ही ऋण की ग्यारंटी भारत सरकार के द्वारा दी जा रही है। इस योजना में वह हितग्राही जो अन्य बैंक लिंक योजनाओं का लाभ लेने हेतु पात्र हैं  वह भी इस योजना का लाभ भी ले सकते हैं । हितग्राही अपना आवेदन एवं डी.पी.आर. सीए सेतैयार कर आवश्यक दस्तावेज के साथ भारत सरकार के पोर्टल www.agriinfra.dac.gov.in पर अपलोड कर योजना का लाभ लेवें।  उप संचालक कृषि द्वारा योजना अंतर्गत जिले में कुल पंजीकृत अधोसंरचना 187 जिसमें  ना वेयर हाउस-71, शार्टिंग एण्ड ग्रेडिंग यूनिट-1, कस्टम हायरिंग केंद्र-27, प्राथमिक प्रसंस्करण केन्द्र-4, अन्य अधोसंउप संचालक कृषि द्वारा योजना अंतर्गत जिले में कुल पंजीकृत अधोसंरचना 187 जिसमें स्वीकृत  अधोसंरचना वेयर हाउस-71, शार्टिंग एण्ड ग्रेडिंग यूनिट-1, कस्टम हायरिंग केंद्र-27, प्राथमिक प्रसंस्करण केन्द्र-4, अन्य अधोसंरचनाए-5 का संक्षिप्त  विवरण प्रस्तुत किया गया।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज – पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पहचान पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, पंजीयन प्रमाण पत्र, बैंक लोन आवेदन, पिछले 3 वर्ष का इन्कमटेक्स रिर्टन, ऑडिट की बेलेंस शीट, केव्हायसी डाक्यूमेंट। इस योजना में  लाभार्थी जैसे-किसानों, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों, विपणन सहकारी समितियों, किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता  समूह, बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, कृषि उद्यमियों, केंद्रीय/राज्य एजेंसियों को शामिल किया गया है।  

इन अधोसंरचना का लाभ लें  – जैसे- कोल्ड स्टोरेज एवं कोल्ड चेन, वेयरहाउस, सायलोस, पैक हाउस, विश्लेषण/जांच इकाई, ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग यूनिट, ई-मार्केटिंग, राईपनिंग चेम्बर, जैव उत्प्रेरक उत्पादन इकाई के निर्माण, प्राथमिक प्रसंस्करण यूनिट एवं बेम्बो सेक्टर प्रोजेक्ट इत्यादि। अनाज (गेंहू, धान) – सफाई, ग्रेडिंग, छनाई, ग्राईडिंग आदि, फल एवं सब्जियां  – सफाई, ग्रेडिंग, सुखाई, छंटाई  आदि, तिलहनी-सफाई, ग्रेडिंग , सुखाई, दालें बनाना आदि, कपास-सफाई, सुखाना, जिनिंग आदि, गन्ना-सफाई, सुखाई, कैन ब्रेकिंग, एवोपोरेटर आदि, मसाले-सफाई, ग्रेडिंग , सुखाई, उबालना, चमकाना, ग्राईडिंग आदि।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (14 दिसम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *