धार में समिति प्रबंधकों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
12 जून 2024, धार: धार में समिति प्रबंधकों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न – जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार में सम्बद्ध शाखाओं शाखा किला मैदान धार, जवाहर मार्ग धार, मंडी प्रांगण धार, तिरला, कैसुर, दिग्ठान, सागौर, डेहरी सराय, बगडी, बदनावर, नागदा, कानवन, बिडवाल एवं धामनोद से संबद्ध समितियों के समिति प्रबंधकों की मासिक समीक्षा बैठक गत दिनों बैंक मुख्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
समीक्षा बैठक में बैंक प्रशासक/उपायुक्त सहकारिता सुश्री वर्षा श्रीवास द्वारा उपस्थित समिति प्रबंधकों को पैक्स कम्प्यूटराइजेशन के अंतर्गत ईआरपी पोर्टल पर समयावधि में इन्ट्री करने, कालातीत/चालु वसूली 100 प्रतिशत करने के संबंध में, खाद उठाने हेतु किसानों को अवगत कराने, खरीफ ऋण वितरण, अकृषि ऋणों की मांग/वसूली, धारा 84-85 के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाकर नियत समयावधि में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बैठक में उपस्थित समिति प्रबंधकों को संस्थाओं की साप्ताहिक बैठक करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के.रायकवार द्वारा समिति प्रबंधकों से बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं शेष समितियों पैक्स कम्प्यूटराइजेशन अंतर्गत गो-लाईव करने , समितियों से कृषकों द्वारा खाद के उठाव करने हेतु समुचित प्रचार-प्रसार किया जाने, वसूली, कालातीत वसूली खाद भण्डारण वितरण एवं निश्चित समयावधि मे पूर्ण करने के बैठक में उपस्थित समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती ममता शुक्ला, स्थापना अधिकारी विपणन अधिकारी श्री सौरव सिंह समकारिया, योजना विकास कक्ष प्रभारी श्री अंकित परमार एवं बैंक मुख्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।