आप भी करें ज्यादा दुग्ध उत्पादन तो मिल सकता है सम्मान
15 मार्च 2025, भोपाल: आप भी करें ज्यादा दुग्ध उत्पादन तो मिल सकता है सम्मान – यूपी की सरकार ने उन किसानों को सम्मानित किया है जिन्होंने सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन किया है। दरअसल सरकार ने यह सम्मान इसलिए दिया ताकि राज्य में न केवल दूध की कमी हो सके वहीं अन्य किसान भी ऐसे उत्पादकों से प्रेरणा प्राप्त कर सकें। दुग्ध उत्पादकों के अलावा दुग्ध आपूर्तिकर्ताओं को भी सम्मान दिया गया है।
बता दें कि यूपी राज्य में ऐसे दुग्ध उत्पादकों और आपूर्तिकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए गोकुल पुरस्कार और नंद बाबा पुरस्कार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी कड़ी में बीते दिनों कार्यक्रम आयोजित कर राज्य के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने वर्ष 2023-24 में प्रदेश में सर्वाधिक दुग्ध आपूर्तिकर्ता 63 दुग्ध उत्पादकों को गोकुल पुरस्कार और गाय के सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले 44 उत्पादकों को नन्द बाबा पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कृत पशुपालकों को प्रतीक चिह्न, पुरस्कार स्वरूप धनराशि एवं प्रमाण-पत्र दिए गए।
इस अवसर पर पशुपालन मंत्री ने कहा कि भारतीय गोवंशीय देशी गाय के दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है और गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों से दुग्ध समितियों के माध्यम से व्यवसाय करने का आह्वान किया और कहा कि समितियों के माध्यम से दुग्ध व्यवसाय करके और डेयरी व्यवसाय अपनाकर किसान एवं पशुपालक अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। दुग्ध संघों एवं अधिकारियों द्वारा अनुरोध किए जाने पर दुग्ध अनुदान दिए जाने के संबंध में विचार किए जाने का भी आश्वासन दिया। प्रमुख सचिव ने बताया कि गोकुल पुरस्कार के तहत दुग्ध विकास के अंतर्गत दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने हेतु किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए गोकुल पुरस्कार का वितरण प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किया जाता है। गोकुल पुरस्कार के चयन के लिए वे ही दुग्ध उत्पादक पात्र होते हैं, जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष में 5000 लीटर या इससे अधिक दूध दुग्ध समिति में आपूर्ति किया गया हो। प्रदेश की दुग्ध समिति में सर्वाधिक दुग्ध आपूर्तिकर्ता दुग्ध उत्पादक को प्रथम एवं द्वितीय लाभार्थी को राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा शेष को जनपद स्तरीय पुरस्कार वितरित किया जाता है। नंद बाबा पुरस्कार के तहत दुग्ध विकास के अंतर्गत भारतीय गोवंश की गाय के दूध में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए नंद बाबा पुरस्कार का वितरण प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किया जाता है। नंद बाबा पुरस्कार के लिए भारतीय गोवंश की गाय के सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले वे ही उत्पादक पात्र होते हैं, जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष में कम से कम 1500 लीटर या उससे अधिक दूध दुग्ध समिति में आपूर्ति किया गया हो।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: