सोसायटी स्तर पर गेहूं खरीदी केंद्र स्थापित करने की योजना अभी से बनाई जाये : श्री सिंह
(पं. शिवकुमार उपरिंग)
आरोन। गुना जिले की आरोन तहसील के ग्राम देहरी कला में आयोजित शिविर आपकी सरकार आप के द्वार में शामिल हुए मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने वहंा मौजूद ग्रामीण जनता एवं किसानों की समस्याओं को सुना ओर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया। इस अवसर पर जिले के समस्त विभागों के आधिकारी/कर्मचारी शिविर में मौजूद रहे, साथ में गुना जिले के कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार भी शामिल हुए। किसानों को बिजली यूरिया की दिक्कत ना हो ऐसे निर्देश श्री सिंह ने वहां उपस्थित आधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आरोन तहसील में वर्ष 2019 में 3710 किसानों का कर्ज माफ हुआ है, शेष किसानों का कर्ज भी जल्द माफ़ होगा। श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष गेहूं की बोनी का रकबा बढ़ा है।