राज्य कृषि समाचार (State News)

सवाई माधोपुर में 18-19 जनवरी को होगा अमरूद महोत्सव, देशभर के हजारों किसान, वैज्ञानिक व व्यापारी होंगे शामिल  

15 जनवरी 2026, माधोपुर: सवाई माधोपुर में 18-19 जनवरी को होगा अमरूद महोत्सव, देशभर के हजारों किसान, वैज्ञानिक व व्यापारी होंगे शामिल – राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के 263वें स्थापना दिवस के अवसर पर पंच गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं कृषि-उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 18 व 19 जनवरी 2026 को दशहरा मैदान, सवाई माधोपुर में पहली बार अमरूद महोत्सव एवं उन्नत कृषि तकनीकी मेला आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के मार्गदर्शन में होगा।


200 से अधिक स्टॉल, आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रदर्शन

जिला कलक्टर काना राम ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में अमरूद प्रदर्शनी, कृषि यंत्रीकरण, ऑटोमेशन, उद्यानिकी तकनीक, कृषि आदान, समन्वित खेती आधारित पशुधन गतिविधियों के लाइव डेमो सहित लगभग 200 स्टॉल लगाए जाएंगे।

महोत्सव में राजस्थान सहित टोंक, जयपुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, दौसा, करौली समेत अन्य जिलों से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक किसानों की सहभागिता की संभावना है।

18 जनवरी को होगी फल-फूल प्रदर्शनी

उप निदेशक कृषि एवं परियोजना निदेशक आत्मा अमर सिंह ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 18 जनवरी को फल-फूल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए 16 जनवरी तक पंजीयन अनिवार्य है। फल प्रदर्शनी में किसान 10 उच्च गुणवत्ता वाले फल (किस्मवार) प्रस्तुत करेंगे। निर्णायक समिति द्वारा चयनित विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागी किसान का स्वयं का बगीचा होना आवश्यक है तथा जमाबंदी साथ लाना अनिवार्य रहेगा।

Advertisement
Advertisement

पंजीयन संपर्क:

1. फूल प्रदर्शनी: कृषि अधिकारी देवेन्द्र मीना – 8432858924
2. फल प्रदर्शनी: कृषि अधिकारी डॉ. ताराचन्द महावर – 9660729610

Advertisement
Advertisement

देशभर की 20 से अधिक नर्सरियां लेंगी भाग

उप निदेशक फूल उत्कृष्टता केन्द्र लखपत लाल मीना ने बताया कि महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से 20 से अधिक नर्सरियां भाग लेंगी, जहां अमरूद की लगभग 30 किस्मों के पौधे उपलब्ध रहेंगे। किसान पौधों की खरीद के साथ थोक बुकिंग भी कर सकेंगे।

श्रेष्ठ नर्सरी को 11 हजार, द्वितीय को 7 हजार एवं तृतीय को 6 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।


अमरूद प्रतियोगिता में मिलेगा नकद पुरस्कार

महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न राज्यों एवं जिलों से लाई गई अमरूद की किस्मवार प्रदर्शनी होगी। अमरूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों को प्रथम पुरस्कार – 5,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार – 3,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार – 2,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

अमरूद से बने वैल्यू-एडेड उत्पादों की प्रदर्शनी

सहायक कृषि अधिकारी पिंटूलाल मीना ने बताया कि महोत्सव में अमरूद से बनने वाले वैल्यू-एडेड उत्पादों जैसे अमरूद बर्फी, स्क्वैश, जूस, जैली, हलवा, लड्डू, चटनी, आचार, शरबत, ड्राई पाउडर आदि की व्यापक प्रदर्शनी लगेगी।

इस दौरान सीफेट लुधियाना, सीआईएसएच लखनऊ, एनआईएफटीईएम हरियाणा, आईएआरआई दिल्ली, एमपीकेवी महाराष्ट्र, पंतनगर विश्वविद्यालय, नवसारी कृषि विश्वविद्यालय गुजरात सहित कई राष्ट्रीय संस्थानों के वैज्ञानिक प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन की जानकारी देंगे। निजी कंपनियां भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।

ड्रोन डेमो, स्मार्ट फार्मिंग और हाईटेक बागवानी

सहायक निदेशक उद्यान बृजेश मीना ने बताया कि किसानों के लिए उन्नत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, ड्रोन का लाइव डेमो, स्मार्ट फार्मिंग, हाईटेक बागवानी (ड्रिप, मल्च, लो टनल, शेडनेट, पॉलीहाउस), जैविक व प्राकृतिक खेती (जीवामृत, बीजामृत, नीमास्त्र) के स्टॉल लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही कृषि स्टार्टअप, एफपीओ, एग्रो-प्रोसेसिंग यूनिट्स तथा पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र की उन्नत नस्लों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।

Advertisement
Advertisement

क्रेता-विक्रेता संगोष्ठी से मिलेगा सीधा बाजार

महोत्सव में क्रेता-विक्रेता संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के व्यापारी भाग लेंगे। इससे किसानों और व्यापारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा, बिचौलियों की भूमिका घटेगी और किसानों को बेहतर मूल्य मिल सकेगा। इस पहल से सवाई माधोपुर का अमरूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान बनाएगा।


किसान कल्याणकारी योजनाओं की मिलेगी जानकारी

सहायक कृषि अधिकारी विजय जैन ने बताया कि महोत्सव में कृषक-वैज्ञानिक संवाद, किसान व पशुपालक चौपाल आयोजित होंगी। साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन और बैंकिंग विभागों द्वारा विभिन्न किसान कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

अमरूद बना जिले का पंच गौरव

उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर जिले में 15 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में अमरूद की खेती होती है और प्रतिवर्ष लगभग 4 लाख मीट्रिक टन उत्पादन से 6-7 अरब रुपये का कारोबार होता है। राज्य सरकार ने अमरूद को जिले के पंच गौरव में शामिल किया है।
महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थापना दिवस का उत्सव और भी यादगार बनेगा।

जिला प्रशासन ने किसानों, बागवानों, उद्यमियों एवं आमजन से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement