सुपर सीडर खरीदने पर मिलेगा एक लाख बीस हजार का अनुदान
28 अक्टूबर 2025, मुरैना:सुपर सीडर खरीदने पर मिलेगा एक लाख बीस हजार का अनुदान – कृषि अभियांत्रिकी विभाग के ऑनलाइन पोर्टल ई-कृषि यंत्र अनुदान (वेबसाइट dbt.mpdage.org) पर यंत्र सुपर सीडर के आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे हैं । ये यंत्र गेहूं, धान एवं अन्य फसल की कटाई उपरांत बिना जुताई किए सीधे बोनी हेतु अत्यंत उपयोगी है। ये खेत में बची नरवाई, पराली को जमीन में सीधे मिला देते है। जिससे किसानों को नरवाई जलाने की आवश्यकता नहीं रहेगी और पराली, नरवाई खेत में खाद का काम करेगी।
इन यंत्रों की अनुमानित कीमत 2.40 लाख से 3 लाख रुपये है। जिस पर शासन द्वारा 50 प्रतिशत तक अनुदान (अधिकतम राशि 1.20 लाख रुपये) देय है। किसान अनुदान की राशि काटकर शेष राशि का भुगतान करके उक्त मशीन को प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसान भाई कार्यालय सहायक कृषि यंत्री चम्बल कॉलोनी मुरैना अथवा मोबाइल नम्बर 8989214414 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज सहायक कृषि यंत्री श्री अखिलेश सोलंकी ने बताया कि आधार कार्ड, जमीन की खतौनी/बी1, सहायक कृषि यंत्री मुरैना के नाम 4500/- का बैंक डिमांड ड्राफ्ट जो आवेदक किसान के स्वयं के खाते से बना है। ट्रैक्टर (50 एचपी से अधिक) का पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी), एससी, एसटी वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र और कृषक के बैंक खाते की छाया प्रति आवश्यक है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


