बिहार के किसानों को सौगात, फ्री में मिलेगी 125 यूनिट बिजली
18 जुलाई 2025, भोपाल: बिहार के किसानों को सौगात, फ्री में मिलेगी 125 यूनिट बिजली – जी हां ! बिहार के किसानों को अब 125 यूनिट तक बिजली फ्री में मिलेगीण् अर्थात किसान अपने खेती के लिए इतनी यूनिट बिजली की खपत आराम से कर सकते है और उन्हें एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. फ्री बिजली देने का ऐलान राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने किया है. बता दें कि बिहार में चुनावी साल है। फिलहाल सीएम के इस ऐलान से किसानों ने खुशी जाहिर की है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी साल में बड़ा निर्णय लिया है. अब बिहार के सभी लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. X पर इसकी घोषणा करते हुए सीएम ने लिखा कि हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.
कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: