नर्मदापुरम जिले में 790 किलो मछली जब्त
18 जुलाई 2025, नर्मदापुरम : नर्मदापुरम जिले में 790 किलो मछली जब्त – कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार मछली पालन विभाग द्वारा गत दिनों जिले में अवैध मत्स्याखेट एवं मत्स्य परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत गठित दल द्वारा ग्राम डोंगरवाड़ा, सांवलखेड़ा, आंवलीघाट, खोकसर एवं तालनगरी सहित अन्य क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। इस दौरान 790 किलोग्राम मछली जब्त की गई, जिसे विधिसंगत प्रक्रिया के तहत 27 हजार 950 रुपए में नीलाम कर नीलामी में प्राप्त राशि को शासन मद में जमा कराया गया।
सहायक संचालक मत्योद्योग ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आस-पास के मत्स्याखेट एवं मत्स्य परिवहनकर्ताओं को जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना की जानकारी दी गई तथा अवगत कराया गया कि बंद ऋतु में अवैध मत्स्याखेट या परिवहन करने पर मध्य प्रदेश मत्स्य क्षेत्र अधिनियम 1981 की धारा 5 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: