अलीराजपुर में 71 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह आयोजित किया
22 नवंबर 2024, अलीराजपुर: अलीराजपुर में 71 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह आयोजित किया – आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित बखतगढ़ में 71 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के छठे दिन का आयोजन जिला सहकारी संघ झाबुआ एवं बी पैक्स बखतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में समिति प्रांगण में किया गया ।
आयोजन में प्रभारी उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एल. सोलंकी द्वारा महिलाओं ,युवाओं एवं कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए सहकारिता द्वारा किए जा रहे कार्यों की चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि सहकारिता द्वारा महिला की 13 समितियों का गठन किया गया केन्द्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही सहकारिता से समृद्धि योजना अंतर्गत संचालित 54 पहलुओं के तहत जिले में की जा रही 18 योजनाओं की जानकारी मदवार महिलाओं युवाओं तथा समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए सहकारिता के माध्यम से नवीन सहकारी समितियों के गठन पुनर्गठन व डेयरी, मत्स्य पंजीयन के लिए जन समुदाय से आह्वान किया गया तथा इस योजना के अंतर्गत शासन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे 0 प्रतिशत के.सी.सी. ऋण के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम को जनप्रतिनिधि श्री नरसिंह मौर्य ने पशुपालन डेयरी के महत्व पर प्रकाश डाला एवं विशेष अतिथि श्री विक्रम सिंह भयडिया जनपद उपाध्यक्ष सोडवा ने महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना एवं कमजोर वर्ग के लिए किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी एवं संस्था प्रशासक श्रीमती नेहा रायकवार राठौर द्वारा 0 प्रतिशत ब्याज पर के.सी.सी. ऋण योजना के बारे में बताया । कार्यक्रम में प्रधान मंत्री फसल बीमा के लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संघ के प्रबंधक श्री दुर्गेश पालीवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर समिति प्रबंधक, पर्यवेक्षक, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: