निमाड़ फ्रेश एफपीओ ने सेगांव ब्लॉक में किया आयोजन
30 जनवरी 2025, (दिलीप दसौंधी, मण्डलेश्वर): निमाड़ फ्रेश एफपीओ ने सेगांव ब्लॉक में किया आयोजन – निमाड़ फ्रेश कृषि विकास किसान प्रोड्यूसर कंपनी लि ने खरगोन जिले सेगांव ब्लॉक के ग्राम डालकी में मुख्य अतिथि श्री नंदू नाइक, डिप्टी जीएम नाबार्ड एवं श्री विजेंद्र पाटिल ,एजीएम नाबार्ड के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें निमाड़ फ्रेश एफपीओ के निदेशक श्री बालकृष्ण पाटीदार सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

श्री नाइक ने किसानों से खेती में आ रही उनकी मुश्किलों पर विस्तार से बातचीत की। आपने एफपीओ की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला तथा किसानों को एकजुट हो कर एफपीओ के साथ में काम करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि जिन एफपीओ को ज़्यादा शुल्क लग रहा है उसे भारत सरकार से कम करने और एफपीओ को नाबार्ड द्वारा बड़ी प्रोसेसिंग यूनिट देने की कोशिश करेंगे। श्री पाटिल ने भी किसानों को एकता के साथ कार्य करने की सलाह दी और टेक्नोलॉजी के साथ खेती करने का सुझाव दिया। श्री पाटिल ने एफपीओ को कृषि उत्पाद सीधे एक्सपोर्ट करने पर जोर दिया। आपने निमाड़ फ्रेश एफपीओ को मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी किसान उत्पादक संस्था बनाने की भी बात कही।
आरम्भ में श्री पाटीदार ने एफपीओ की आईपीएम नर्सरी, वर्मी कम्पोस्ट, बीज और प्रसंस्करण इकाइयों के बारे में विस्तार जानकारी देने के साथ ही मिर्च की फसलों के बारे में बताया कि एफपीओ कैसे एक्सपोर्ट क्वालिटी की मिर्च का उत्पादन कर रहा है। श्री पाटीदार ने किसानों से वादा किया कि जो भी किसान, अपने 20 किसान मित्रों को एफपीओ में सम्मिलित करेगा उसको निमाड़ फ्रेश की तरफ़ से भारत के सबसे बड़े एफपीओ सह्याद्रि फार्म्स नासिक कंपनी का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके साथ ही आपने 1000 हजार किसान जुड़ने के बाद निमाड़ फ्रेश के वेयरहाउस पर खाद की फैक्ट्री डालने का भी वादा किया। इसके अलावा निमाड़ फ्रेश एफपीओ ने मिर्च के साथ-साथ इस साल से किसानों से गेहूं, देशी चना, सोयाबीन, डॉलर चना, मूंग, उड़द आदि उत्पाद किसानों से मंडी रेट पर खरीदने, एफपीओ मेंबर के किसान पहचान पत्र बनाने ,सीड प्रोडक्शन में किसानों को स्पेशल छूट देने , किसानों का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस करने, किसानों से आईपीएम मिर्च की खेती कराने, बाजार रेट से ज़्यादा भाव में खरीदने ,सीड ,पेस्टीसाइड बाजार भाव से कम भाव में किसानों को उपलब्ध कराने, किसानों को मिर्च, टमाटर के पौधे उपलब्ध कराने जैसी घोषणाएं भी की हैं, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: