सतना जिले में सोयाबीन उपार्जन के लिए बनाए 4 पंजीयन केन्द्र
02 अक्टूबर 2024, सतना: सतना जिले में सोयाबीन उपार्जन के लिए बनाए 4 पंजीयन केन्द्र – म.प्र. शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर 25 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक सोयाबीन किसानों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा। सोयाबीन उपार्जन हेतु सतना एवं मैहर जिले के लिए 5 पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। जिसमें सतना जिले में 4 एवं मैहर जिले में 1 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है।
सतना जिले के अंतर्गत तहसील नागौद में विपणन सहकारी समिति नागौद, तहसील उचेहरा अंतर्गत विपणन एवं प्रक्रिया समिति उचेहरा, तहसील रघुराजनगर अंतर्गत रामानुजन विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान में पंजीयन केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार मैहर जिले में तहसील मैहर अंतर्गत मां शारदा विपणन सहकारी समिति मर्यादित मैहर में पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। पंजीयन केंद्रों के अलावा किसान स्वयं के मोबाइल से, एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर सीएससी कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।
सोयाबीन उपार्जन हेतु किसानों द्वारा पंजीयन के समय आधार कार्ड, खसरा नकल एवं बैंक पासबुक की फोटो प्रति पोर्टल पर अपलोड की जाना अनिवार्य है। पंजीकृत कृषकों एवं रकबे का सत्यापन 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक किया जायेगा। शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में सोयाबीन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: