राज्य कृषि समाचार (State News)

हरदा में मशरूम उत्पादन का 30 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

03 जून 2024, हरदा: हरदा में मशरूम उत्पादन का 30 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू – कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में भारतीय कृषि कौशल परिषद द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत मशरूम उत्पादक लघु इकाई पर केन्द्रित 30 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 30 जून 2024 तक चलेगा।

कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. संध्या मुरे ने बताया कि इस प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक जिला उद्योग श्री सचिन रोमड़े, सहायक संचालक कृषि श्री रामकृष्ण मंडलोई एवं भगवत सिंह तथा उद्यानिकी विभाग के महेंद्र लोवंशी उपस्थित हुए। अतिथियों ने मशरूम उत्पादन में उनके विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. भारती एवं कुमारी पुष्पा झारिया उपस्थित रही। प्रशिक्षण में भाग ले रहे 25 प्रशिक्षणार्थी को विभिन्न प्रकार के मशरूम जैसे बटन मशरूम, ओयस्टर मशरूम, मिल्की मशरूम आदि के उत्पादन एवं प्रसंस्करण में पारंगत किया जायेगा। साथ ही बाजार तैयार करने के  तरीकों के बारे में जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement