शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में हुई प्रभावी कार्रवाई
इंदौर। कृषि विभाग द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बीज, उर्वरक, पौध संरक्षण औषधि गुण नियंत्रण को लेकर चालू रबी वर्ष में 15 से 30 नवंबर की अवधि में विक्रेता/गोदामों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई. कार्यवाही प्रगति की जानकारी देते हुए श्री विजय चौरसिया, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला इंदौर ने कृषक जगत को बताया कि जिले में 15 से 30 नवंबर तक चले शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में बीज के लिए 44 दुकानों का निरीक्षण कर 32 नमूने लिए गए, वहीं निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई जाने पर 8 के विरुद्ध कार्रवाई की गई. इसी तरह उर्वरक के लिए 66 विक्रेता/ गोदाम का निरीक्षण कर 94 नमूने एकत्रित किए गए. जबकि पौध संरक्षण, औषधि एवं गुण नियंत्रण के लिए 44 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और 25 नमूने एकत्रित किए गए. काला बाजारी, बिना लाइसेंस अवैध भण्डारण आदि के तहत एक एफआईआर भी दर्ज की गई.