कृषि मशीनरी पर GST सुधारों को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे उच्चस्तरीय बैठक
19 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: कृषि मशीनरी पर GST सुधारों को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे उच्चस्तरीय बैठक – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज (19 सितंब) नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में देशभर से कृषि मशीनरी और उपकरण बनाने वाले संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इनमें प्रमुख रूप से ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट एसोसिएशन (TMA), एग्रीकल्चर मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (AMMA), अखिल भारतीय कंबाइन हार्वेस्टर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (AICMA) और पावर टिलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (PTAI) जैसे संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह बैठक कृषि मशीनरी और उपकरणों पर हाल ही में की गई GST दरों में कटौती को लेकर बुलाई गई है। सरकार ने इन मशीनों पर GST दर को 12-18% से घटाकर सिर्फ 5% कर दिया है। बैठक का उद्देश्य इस फैसले पर चर्चा करना, किसानों तक इसके फायदों को पहुंचाना और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन की रणनीति बनाना है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस पहल से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार का मानना है कि GST में इस कटौती से ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी की कीमतों में 7 से 13 प्रतिशत तक की कमी आएगी। इससे किसानों को सरकारी सब्सिडी के साथ-साथ कम टैक्स का दोहरा लाभ मिलेगा।
इसके अलावा, ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत स्वदेशी कृषि यंत्र निर्माताओं को भी इसका फायदा होगा, जिससे उन्हें बाजार में और ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture