केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल करेंगे ‘एग्रीश्योर फंड’ और ‘कृषि निवेश पोर्टल’ का शुभारंभ
02 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल करेंगे ‘एग्रीश्योर फंड’ और ‘कृषि निवेश पोर्टल’ का शुभारंभ – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल पूसा, नई दिल्ली में एग्रीश्योर फंड और कृषि निवेश पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान, श्री चौहान विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों और राज्यों को ग्रीनथॉन एआईएफ उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी और श्री राम नाथ ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। पुरस्कार समारोह का उद्देश्य बैंकों और राज्यों को एआईएफ योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि कृषि अवसंरचना को और मजबूती मिले और किसान लाभान्वित हो सकें।
2020 में शुरू की गई कृषि अवसंरचना निधि (AIF) योजना का मकसद फसल कटाई के बाद के प्रबंधन और सामुदायिक खेती के संसाधनों का निर्माण करना है। इस योजना के तहत बैंकों और राज्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए उन्हें उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं, ताकि भविष्य में और भी बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।
इस समारोह में कई राज्यों और बैंकों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे, जिससे एआईएफ योजना के सफल क्रियान्वयन में नए आयाम जुड़ सकेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: