बजट पर केंद्रीय कृषि मंत्री की प्रतिक्रिया
01 फ़रवरी 2025, इंदौर: बजट पर केंद्रीय कृषि मंत्री की प्रतिक्रिया – आज संसद में प्रस्तुत आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे आत्म निर्भर भारत के निर्माण का बजट बताते हुए कहा कि इस बजट में विकास की ललक, विश्वास की महक और विकसित भारत के निर्माण की तड़प है।
श्री चौहान ने कहा कि बजट में कृषि और किसानों के कल्याण पर सर्वोच्च ध्यान दिया गया है। किसानों की निवेश क्षमता बढ़ाने पर भी ध्यान दिया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को अब 5 लाख रु तक मिलेंगे । कम उत्पादकता वाले जिलों में अच्छे बीज हों , उत्पादकता बढ़ाना हो, कृषि इंफ्रा का निर्माण हो, दलहन मिशन हो ऐसी अनेक सौगातें किसानों और कृषि कल्याण को दी गई है। मध्यम वर्ग को भी बड़ी सौगात मिली है। खास तौर से इसमें गरीबों, युवाओं और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यह बजट मध्यमवर्गीय के लिए वरदान है। किसीने कल्पना नहीं की होगी कि आयकर में छूट की सीमा 12 लाख तक हो जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बहुत- बहुत धन्यवाद।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: