राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

आज के कृषि समाचार@ 5.00 PM: जल जीवन मिशन I खरीफ सीजन I मनरेगा फंड्स I MSP I कीटनाशक I बीज ईगल – 3301

29 जुलाई 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….

1. केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: 2028 तक चलेगा जल जीवन मिशन, जानिए अब तक कितने गांवों को मिला पानी

जल जीवन मिशन को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। जल शक्ति राज्य मंत्री  वी. सोमन्ना ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि अब यह योजना  2028  तक जारी रहेगी। मिशन के तहत अब तक देश के 80 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण घरों तक नल से जल पहुंच चुका है। योजना की सफलता और दीर्घकालिक स्थिरता को देखते हुए इसका बजटीय परिव्यय बढ़ाया गया है और सरकार इसे अगले चरण तक ले जाने की तैयारी में है। पूरी खबर पढ़े….

2. खरीफ सीजन में बुवाई ने पकड़ी रफ्तार: धान का रकबा 28 लाख हेक्टेयर बढ़ा, दलहन-तिलहन में दिखी सुस्ती

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 25 जुलाई 2025 तक खरीफ फसलों की बुवाई की स्थिति पर ताज़ा आंकड़े जारी किए हैं। इस सीजन में अब तक कुल 829.64 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की बुआई हो चुकी है, जबकि बीते साल इसी अवधि तक यह आंकड़ा 797.91 लाख हेक्टेयर था। पूरी खबर पढ़े….

3. राजस्थान के किसानों को राहत: केंद्र ने जारी किए मनरेगा फंड्स, 7.46 लाख नए मकानों को भी जल्द मंजूरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। पूरी खबर पढ़े….

4. इन – स्पेस ने कृषि में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर लघु अवधि कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू किया

 भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र  इन – स्पेस (IN-SPACe) ने इसरो, एनसीवीईटी और एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा, उत्तर प्रदेश के सहयोग से गत दिनों को  ‘कृषि क्षेत्र में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की अनिवार्यताएं ‘ शीर्षक से एक अल्पकालिक कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू किया है। जिसका उद्देश्य गैर-सरकारी संस्थाओं और शिक्षाविदों को कृषि में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोगों से परिचित कराना है। पूरी खबर पढ़े….

5. Fake Fertilizer: नकली खाद-कीटनाशकों बेचने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन, दोषियों को होगी 7 साल की सजा

देश में नकली और अवमानक खाद-कीटनाशकों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने संसद में जानकारी दी कि साल 2020-21 से 2024-25 तक कुल 3,56,091 कीटनाशक नमूनों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 9,088 नमूने अवमानक पाए गए। इन मामलों में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। पूरी खबर पढ़े….

6. मछुआरों की कमाई बढ़ाएगा CETA समझौता: अब बिना टैक्स के ब्रिटेन भेज सकेंगे झींगा-मछली, 70% तक बढ़ेगा निर्यात

भारत और ब्रिटेन ने 24 जुलाई 2025 को एक ऐतिहासिक समझौते पर दस्तखत किए, जिससे दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों में एक नया मोड़ आया है। यह समझौता “व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (CETA)” कहलाता है, जिसे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर की मौजूदगी में औपचारिक रूप दिया गया। इसे भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने हस्ताक्षरित किया। पूरी खबर पढ़े….

7. जैविक कपास धोखाधड़ी मामला, शोषित किसानों को न्याय दिलाने उचित मुआवजा मिले, जांच के लिए एसआईटी बने- दिग्विजय सिंह

2001 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने राष्ट्रीय जैविक उत्पादन कार्यक्रम (NPOP) शुरू किया, जिसे कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) लागू करता है। इसका उद्देश्य जैविक उत्पादों के निर्यात को प्रमाणित और विनियमित करना है। इस ढांचे के तहत, NPOP प्रमाणन निकायों (CBs) को मान्यता देता है, जो आंतरिक नियंत्रण प्रणाली (ICS) का सत्यापन करती हैं। ICS 25 से 500 किसानों के समूह होते हैं, पूरी खबर पढ़े….

8. किसानों की बल्ले‑बल्ले! सरकार ने 22 फसलों के MSP में रिकॉर्ड वृद्धि की, अरहर ₹8,000 के पार पहुंचा

किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने राज्यसभा में जानकारी दी कि सरकार ने खरीफ, रबी और वाणिज्यिक सहित 22 अधिदेशित फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में लगातार बढ़ोतरी की है। अरहर दाल का MSP ₹8,000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है। पूरी खबर पढ़े….

9. दिल्ली हाईकोर्ट से कीटनाशक कम्पनी को मिली आंशिक राहत

दिल्ली हाईकोर्ट ने बीएएसएफ  बनाम मास क्रॉप साइंस प्रा लि मामले में आदेश देते हुए प्रतिवादी को ‘खंजर ’ नामक हर्बीसाइड का मौजूदा स्टॉक केवल बड़ी बोतलों में, बिना बाहरी पैकेजिंग के बेचने की आंशिक अनुमति दी है। छोटी बोतलों की बिक्री पर रोक जारी रहेगी, क्योंकि उनकी लेबलिंग, बीएएसएफ के टिंजर उत्पाद  की पैकेजिंग से मिलती-जुलती पाई गई है। अगली सुनवाई 4 नवंबर 2025 को होगी I पूरी खबर पढ़े….

10. ईगल सीड्स ने संशोधित मटर बीज ईगल – 3301 लॉच किया

सेंट्रल इंडिया की अग्रणी सोयाबीन एवं गेहूं बीज प्रदाता कम्पनी ईगल सीड्स एंड बॉयोटेक प्रा लि , इंदौर द्वारा गत दिनों नया संशोधित मटर बीज  ईगल – 3301 को कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग  डायरेक्टर श्री वैभव जैन, सीनियर वाइस  प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग ) श्री अनिल कोलते , वाइस  प्रेसिडेंट (अनुसंधान ) डॉ दयानन्द सिंह ,जनरल मैनेजर (मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट) पूरी खबर पढ़े….

Advertisements