राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों के साथ शिवराज की मुलाकात: ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के 12 दिन पूरे

10 जून 2025, नई दिल्ली: किसानों के साथ शिवराज की मुलाकात: ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के 12 दिन पूरे – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को तेलंगाना के किसानों से मुलाकात की। ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने रंगारेड्डी जिले के मनसनपल्ली और रामचंद्रगुडा गांवों में किसानों के साथ संवाद किया। इसके बाद मंगलपल्ली, इब्राहिमपट्टनम में एक कार्यक्रम में किसानों को संबोधित किया।

Advertisement1
Advertisement

किसानों के साथ संवाद और चौपाल

मनसनपल्ली में किसानों ने मंत्री को बताया कि वे विविधिकरण और एकीकृत खेती की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एकीकृत खेती से उनकी आय और उत्पादन में वृद्धि हुई है। रामचंद्रगुडा में आयोजित किसान चौपाल में भी किसानों ने अपने अनुभव साझा किए। मंगलपल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा।” उन्होंने बताया कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के 12 दिन पूरे हो चुके हैं और लाखों किसान इससे जुड़ चुके हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाना, पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराना और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखना सरकार के प्रमुख लक्ष्य हैं। उन्होंने बताया कि इस साल गेहूं, चावल और अन्य फसलों के उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की विकास दर इस साल की चौथी तिमाही में 5.4 प्रतिशत रही।

वैज्ञानिकों को अनुसंधान का निर्देश

मंत्री ने वैज्ञानिकों को तेलंगाना में पाम ऑयल की खेती बढ़ाने पर शोध करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “तेलंगाना का भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा।” इसके अलावा, उन्होंने वैज्ञानिकों से किसानों की व्यावहारिक समस्याओं को सुनकर शोध की दिशा तय करने को कहा।

Advertisement8
Advertisement

बाजार हस्तक्षेप योजना और एकीकृत खेती

शिवराज सिंह ने बताया कि सरकार ने टमाटर, आलू और प्याज के किसानों के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) शुरू की है। इसके तहत, यदि किसान अपने उत्पादों को अन्य राज्यों में बेचना चाहते हैं, तो परिवहन लागत केंद्र सरकार वहन करेगी। साथ ही, भंडारण की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने छोटी जोत वाले किसानों के लिए लाभकारी नीतियों और एकीकृत खेती के मॉडल विकसित करने पर जोर दिया।

Advertisement8
Advertisement

किसानों के नवाचारों की सराहना

रंगारेड्डी जिले में किसानों द्वारा किए गए नवाचारों, जैसे पाम और पपीते की मिश्रित खेती, टमाटर और फूलों की खेती, और नर्सरी तैयार करने के प्रयासों की सराहना करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि एक किसान ने एक एकड़ में तीन लाख रुपये तक का मुनाफा कमाने की बात साझा की।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, तेलंगाना के कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव, सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, सांसद चामला किरण कुमार रेड्डी, विधायक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ. एम एल जाट, वैज्ञानिक और केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहे।

‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत 16 हजार वैज्ञानिकों की 2,170 टीमें क्षेत्रीय जरूरतों, जलवायु और मिट्टी की उर्वरता के आधार पर किसानों को फसल और खेती की तकनीकों की जानकारी दे रही हैं। यह अभियान लैब से खेत तक शोध को पहुंचाने का प्रयास है।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement