राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: कारगिल विजय दिवस I मॅकेरीना फसल I उद्यम और स्व-रोजगार योजना I नेमाजेन कीटनाशक

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…

1.25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कल कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा

हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है इस दिन को मनाने का मुख्य कारण इस युद्ध में लगभग 2 लाख भारतीय सैनिकों ने हिस्सा लिया था और ये युद्ध 60 दिनों तक चला था। और  26 जुलाई 1999 को आधिकारिक रूप से कारगिल युद्ध समाप्त हुआ और भारत ने जीत प्राप्त की तभी से हर साल 26 जुलाई के दिन को ‘कारगिल विजय दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है I पूरी खबर पढ़े….

2.क्या मॅकेरीना फसल को पोषण प्रदान करने के लिए पर्याप्त है?

मॅकेरीना कार्बनिक घटक और चेलेटेड पोषक तत्व प्रदान करता है जो पौधों की वृद्धि के लिए आवश्यक हैं जैसे NPK, Mg, S, B, Co, Cu, Fe, Mn, Mo और Zn। पौधों की अच्छी वृद्धि और उपज के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व बहुत महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, किसानों को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे प्राथमिक मैक्रोन्यूट्रिएंट्स की पूरी खुराक देनी चाहिए। पूरी खबर पढ़े….

3.बीएएसएफ ने दी सही क्यूआर कोड की सलाह

देश की प्रसिद्ध कम्पनी बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को सही क्यूआर कोड के संबंध में सलाह देते हुए कहा है कि गलत क्यू आर कोड के साथ खरीदा गया कोई भी बीएएसएफ उत्पाद तुरंत दुकानदार को वापस कर दें, क्योंकि यह अमान्य होगा तथा इससे संबंधित कोई भी जिम्मेदारी कम्पनी की नहीं होगी। पूरी खबर पढ़े….

4.मध्य प्रदेश में युवाओं के लिये डॉ. यादव करेंगे उद्यम और स्व-रोजगार योजना शुरू

 मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम और स्व-रोजगार योजना शुरू की है जो एक महत्वाकांक्षी और लाभकारी पहल है। यह योजना विशेष रूप से पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के लिए बनाई गई है ताकि युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त हो और वे स्व-रोजगार के माध्यम से आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें और समाज में एक सकारात्मक योगदान कर सकें। पूरी खबर पढ़े….

5.रायपुर कृषि विश्वविद्यालय के फूड टेक्नोलॉजी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं विद्यार्थी

देश में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों का महत्व दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी भी एक ऐसा पाठ्यक्रम है जिसमें रोजगार-व्यवसाय की बेहतर संभावनाएं हैं। विगत कुछ वर्षो में फूड टेक्नोलॉजी से संबंधित उपक्रम एक बडे एवं विस्तृत रूप में सामने आये हैं। सर्वेक्षण के द्वारा यह मालूम किया गया है कि प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होने से एवं बदलते समय के अनुसार व्यस्त जिन्दगी में शहरी लोगो की जीवन शैली में प्रसंस्कृत या प्रोसेस्ड खाद्य उत्पादों की मांग में लगातार बढोतरी हो रही है।  पूरी खबर पढ़े….

6.मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में ई-कक्षाओं में पढ़ रहे हैं जनजातीय बच्चे

मध्यप्रदेश के जनजातीय बाहुल्य खरगोन जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे जनजातीय बच्चे स्मार्ट क्लासेस मतलब ई-कक्षाओं से ज्ञानार्जन कर अपना भविष्य गढ़ रहे हैं। यहां ई-कक्षाओं के जरिये ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही है। इन ऑनलाइन क्लासेस में एक्सपर्ट टीचर्स बच्चों को सरल और सहज तरीके से पढ़ा रहे हैं और दुनिया में हो रहे नित नये नवाचारों की जानकारी भी दे रहे हैं। इन क्लासेस का लाभ जनजातीय कार्य विभाग द्वारा खरगोन जिले में चलाये जा रहे 64 हायर सेकेंडरी स्कूल्स में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को मिल रहा है। पूरी खबर पढ़े….

7.बेस्ट एग्रोलाइफ को ‘नेमाजेन’ कीटनाशक का पेटेंट हुआ प्राप्त

बेस्ट एग्रो लाइफ लिमिटेड (बीएएल) ने घोषणा की है कि उसे अपने अभिनव कीटनाशक फॉर्मूलेशन नेमाजेन (Nemagen) के लिए नया पेटेंट प्राप्त हुआ है। नेमेजेन एक ब्रॉड स्पेक्ट्रम कीटनाशक है जो तीन सक्रिय अवयवों (एआई) को जोड़ता है जो क्लोरेंट्रानिलिप्रोल, नोवालुरोन और एमेमेक्टिन बेंजोएट हैं। पूरी खबर पढ़े….

8.स्‍टार्टअप्‍स: एक विश्‍लेषण

समस्‍याओं से घिरे संसार में समस्‍या के समाधान से व्‍यवसाय की असीम संभावनायें भी हैं। राष्‍ट्रीय-बहुराष्‍ट्रीय कंपनियां समस्‍याओं पर शोध कर अपने अवसर और आकार की विस्‍तार करती हैं अर्थात व्‍यवहार‍िक दृष्टि में व्‍यवसाय हैं। भारतीय ग्रामीण अंचल में कृषि से संबंधित क्षेत्र में ढेरों समस्‍या का दिखना और अनुभव करना समान्‍य हैं जैसे- समय पर वित्‍तीय आभाव, कार्य का समय पर पूर्ण न कर पाने इत्‍यादि। समस्‍या का कारक को पहचान न करने जैसे अनेक उदाहरण हैं। पूरी खबर पढ़े….

9.मध्यप्रदेश के वेयरहाउसों में रखी मूंग-उड़द की गुणवत्ता पर सख्त नज़र

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उपार्जित मूंग की गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर संबंधित वेयर हाउस संचालक और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने यह निर्देश दिए। पूरी खबर पढ़े….

10.मध्यप्रदेश के 6 जिलों में अटल भूजल योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मप्र, भोपाल द्वारा वर्ष 2024 -25 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अटल भूजल योजना पूरी खबर पढ़े….

Advertisements