राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

महंगाई से राहत! सरकार सिर्फ ₹24/किलो में बेच रही प्याज, दिल्ली-मुंबई में मोबाइल वैन से बिक्री शुरू

05 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: महंगाई से राहत! सरकार सिर्फ ₹24/किलो में बेच रही प्याज, दिल्ली-मुंबई में मोबाइल वैन से बिक्री शुरू – केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को दिल्ली में एक अहम योजना की शुरुआत की। उन्होंने एनसीसीएफ, नैफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर प्याज की खुदरा बिक्री का शुभारंभ किया। अब प्याज सिर्फ ₹24 प्रति किलो की दर से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों में उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह बिक्री सरकार के बफर स्टॉक से की जा रही है, जिससे बाजार में प्याज की पर्याप्त आपूर्ति बनी रहे और कीमतों को संतुलित किया जा सके। यह कदम खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

महंगाई दर में बड़ी गिरावट

मंत्री जोशी ने बताया कि सरकार के मूल्य स्थिरीकरण प्रयासों से जुलाई 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 1.55% तक पहुंच गई, जो पिछले 8 वर्षों में सबसे कम है। प्याज के लक्षित वितरण से यह गिरावट और बनी रहेगी।

दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में मोबाइल वैन से बिक्री

दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और अहमदाबाद में प्याज की खुदरा बिक्री के लिए तीन प्रमुख एजेंसियों- एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार द्वारा मोबाइल वैन तैनात की गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में एनसीसीएफ की 5 मोबाइल वैन और नेफेड की 10 वैन प्याज की आपूर्ति कर रही हैं, जबकि केंद्रीय भंडार ने 2 वैन लगाई हैं। मुंबई में एनसीसीएफ की 7 वैन और नेफेड की 10 वैन तैनात हैं, जबकि वहां केंद्रीय भंडार की कोई वैन नहीं है। अहमदाबाद में अभी केवल नेफेड की 10 मोबाइल वैन काम कर रही हैं, जबकि एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार ने वहां कोई वैन नहीं भेजी है।

किसानों से सीधी खरीद, पारदर्शी भुगतान

सरकार ने इस वर्ष प्याज के 3 लाख टन बफर स्टॉक के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से सीधी खरीद की है। किसानों को उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में सीधा भुगतान किया गया है। ई-महाभूमि पोर्टल के जरिए किसानों की जमीन और पहचान की पुष्टि भी की गई।

डिजिटल बिलिंग और ट्रैकिंग की नई व्यवस्था

नैफेड ने पहली बार प्याज बिक्री के लिए डिजिटल बिलिंग एप्लिकेशन शुरू किया है। इस मोबाइल ऐप के जरिए:

1. वैन ऑपरेटर ग्राहकों को बिल देंगे
2. लाभार्थी की पहचान SMS, आधार या फोटो से होगी
3. ग्राहकों को हर लेन-देन की SMS सूचना मिलेगी
4. फीडबैक और शिकायतों के लिए टोल-फ्री नंबर भी उपलब्ध रहेगा
5. यह तकनीक बिक्री प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज़ बनाएगी।

देशभर में बढ़ेगी कवरेज

फिलहाल यह योजना दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में शुरू हुई है, लेकिन देशभर में प्याज की कीमतों के रुझान के अनुसार इसे और विस्तारित किया जाएगा। रोज़ाना 574 केंद्रों से प्याज सहित 38 जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर नजर रखी जा रही है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements