राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

रबी में 301 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य होगा

21 सितंबर 2020, नई दिल्ली। रबी में 301 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य होगाराष्‍ट्रीय रबी कांफ्रेंस का आयोजन सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर श्री तोमर ने, देश में खरीफ की रिकार्ड बुवाई (1113 लाख हैक्टेयर) होने पर किसानों व कृषि क्षेत्र को बधाई देते हुए कहा कि खेती के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए अब राष्‍ट्रीय रबी अभियान शुरू हो गया है। वर्ष 2020-21 के लिए खाद्यान्‍न उत्‍पादन का लक्ष्य 301 मिलियन टन निर्धारित किया गया हैं। श्री तोमर ने कृषि क्षेत्र में आमूलचूल सुधार के लिए संसद से पारित दोनों विधेयकों का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। ये रिफार्म्स लंबे समय से अपेक्षित थे, जिन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया है । श्री तोमर ने राज्यों से उर्वरकों का सटीक अनुमान भेजने का आग्रह किया ताकि एनवक्त पर किसानों को कोई परेशानी नहीं आए। अभी आवश्यकता से अधिक उर्वरक उपलब्ध है, आगे भी जरूरत होने पर केंद्र सरकार पर्याप्त आपूर्ति करेगी और राज्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती रहेगी।

महत्वपूर्ण खबर : देवास जिले में किसानों के खाते में बीमा के 134 करोड़ रूपए गए

Advertisement
Advertisement

श्री तोमर ने बताया कि भारत सरकार तिलहन मिशन पर काम कर रही है। सरसों व पाम का लक्ष्य बढ़ाया गया है। रबी की फसलों में सरसों पर विशेष ध्यान दिया गया है। खरीफ 2020-21 की प्रगति की समीक्षा व रबी सीजन का प्‍लान बनाने के लिए आयोजित इस कांफ्रेंस में बताया गया कि इस बार बारिश बहुत अच्‍छी हुई है व जल के भंडार भरे हुए हैं, जिनसे भी कृषि के बहुत अच्‍छे अवसर बने हैं।

कांफ्रेंस में बताया गया कि वर्ष 2020-21 के लिए चावल, गेहूं, ज्‍वार, बाजरा, मक्‍का और मोटे अनाजों के लिए क्रमश: 119.60, 108, 5, 9.57, 29 व 47.80 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य है। दलहन व तिलहन उत्‍पादन पर अधिक जोर दिया जाएगा। दलहन के लिए 25.60 मिलियन टन व तिलहन के लिए 37 मिलियन टन का लक्ष्‍य तय किया गया है। चौथे अग्रिम अनुमानों (वर्ष 2019-20) के अनुसार, देश में 296.65 मिलियन टन खाद्यान्‍नों के उत्‍पादन का अनुमान है, जो अब तक का सर्वोच्‍च रिकार्ड होगा। दलहन व तिलहन उत्‍पादन क्रमश: 23.15 एवं 33.42 मिलियन टन होने का अनुमान है। कपास उत्‍पादन 354.91 लाख गांठ (बेल) होने का अनुमान हैं, जिससे भारत कपास के उत्‍पादन में विश्‍व में उत्‍पादन की दृष्‍टि से प्रथम देश हो जाएगा।

Advertisement8
Advertisement

​ इस अवसर पर श्री तोमर ने वर्षा जल संचित क्षेत्र के प्रकाशन का विमोचन किया। कांफ्रेंस में कृषि एवं किसान कल्‍याण राज्‍य मंत्री श्री परषोत्‍तम रूपाला व श्री कैलाश चौधरी, सचिव श्री संजय अग्रवाल, आईसीएआर के महानिदेशक डा. त्रिलोचन महापात्रा, उर्वरक सचिव श्री छबिलेंद्र राउल, केंद्र सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारी, राज्‍यों के कृषि विभागों के प्रधान सचिव व कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त एवं अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारीगण, केंद्रीय व राज्‍य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement