राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)राज्य कृषि समाचार (State News)

महाराष्ट्र की मशहूर चाय ब्रांड में कीटनाशक की मौजूदगी का खुलासा, राज्यभर में सख्त कार्रवाई

01 अक्टूबर 2024, नासिक: महाराष्ट्र की मशहूर चाय ब्रांड में कीटनाशक की मौजूदगी का खुलासा, राज्यभर में सख्त कार्रवाई – महाराष्ट्र में उस समय चिंता की लहर दौड़ गई जब मशहूर चाय ब्रांड ‘सपाट’ चाय पाउडर के नमूनों में कीटनाशक के अंश पाए गए। नासिक के खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मई 2024 में इन नमूनों को इकट्ठा किया था, और हाल ही में मैसूरु की एक रेफरल प्रयोगशाला द्वारा की गई जांच में इन नमूनों में हानिकारक कीटनाशकों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

चाय के नमूनों में मिले खतरनाक तत्व

2024 में एफडीए द्वारा की गई छापेमारी के दौरान, नासिक के दो स्थानों से चाय के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए थे। प्रारंभिक जांच पुणे की प्रयोगशाला में हुई, जिसमें नमूनों को क्लीन चिट दे दी गई थी। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने इसे लेकर और गहराई से जांच की मांग की, जिसके बाद नमूनों को मैसूरु की रेफरल लैब भेजा गया। यहां आठ नमूनों में से कुछ में 0.23% तक कीटनाशक के स्तर पाए गए, जबकि कुछ मामलों में और भी ज्यादा मात्रा पाई गई।

इन परिणामों के बाद, अधिकारियों ने राज्यभर में कंपनी के चाय गोदामों की व्यापक जांच शुरू कर दी। जांच में ‘सह्याद्री कड़क’, ‘सह्याद्री इलायची’, ‘सपाट होटल डस्ट’, और ‘सपाट परिवार फैमिली मिक्स’ जैसे लोकप्रिय उत्पादों में असुरक्षित मात्रा में कीटनाशक पाए गए। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि दूषित चाय का सेवन करने से गंभीर स्वास्थ्य खतरे हो सकते हैं।

राज्यभर में छापेमारी

एफडीए ने राज्य के कई जिलों में छापेमारी की, जिसमें पुणे में ₹15 लाख की चाय, छत्रपति संभाजीनगर में ₹13 लाख, सतारा में ₹37 लाख, और कोल्हापुर में लगभग ₹1 लाख की चाय जब्त की गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements