प्राकृतिक खेती के लिये विकास खंड स्तरीय कार्यशाला आज
24 मई 2022, इंदौर: कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज समय सीमा के पत्रों के निराकरण के लिए टी.एल. की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिये प्रयास प्रारंभ दिये गये हैं। जिले में इसके लिये विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
इसी के अनुरूप एक कार्यशाला गत दिनों तेजाजी नगर क्षेत्र में आयोजित की गई थी। अगली कार्यशालाएं विकासखण्ड स्तर पर आज 24 मई को आयोजित होंगी। सिमरोल में आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
महत्वपूर्ण खबर: किसानों को शेडनेट, ग्रीन हाउस, लॉ-टनल, मल्चिंग के लिए मिलेगा 158.96 करोड़ रुपये का अनुदान