सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

PM-KISAN: 20वीं किस्त से पहले सरकार ने शुरू किया देशव्यापी अभियान, जानें जरूरी शर्तें

26 मई 2025, नई दिल्ली: PM-KISAN: 20वीं किस्त से पहले सरकार ने शुरू किया देशव्यापी अभियान, जानें जरूरी शर्तें –  केंद्र सरकार की PM-KISAN योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में ₹2,000-₹2,000 करके सीधे किसानों के खातों में भेजी जाती है. इसी योजना के तहत 20वीं किस्त जून 2025 में जारी होने की संभावना है. इससे पहले सरकार ने एक देशव्यापी सैचुरेशन ड्राइव शुरू की है, जो 31 मई 2025 तक चलेगी.

इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे और समय पर किस्त प्राप्त कर सके. इसके लिए कृषि मंत्रालय की ओर से राज्यों और ज़िलों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी योग्य किसानों की पहचान कर उन्हें योजना से जोड़ा जाए.

ये काम ज़रूरी, नहीं तो रुक सकती है किस्त

PM-KISAN की अगली किस्त पाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी:

  • eKYC कराना जरूरी है
  • आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक कराना अनिवार्य है
  • भूमि अभिलेख (land records) का सत्यापन जरूरी है

इनमें से कोई भी प्रक्रिया अधूरी रहने पर जून में आने वाली किस्त नहीं मिल पाएगी. सरकार ने इस संबंध में कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) के ज़रिए कार्य जल्द पूरा करने की अपील की है.

गांव स्तर पर भी चल रहा अभियान

योजना के लाभ वास्तविक पात्र किसानों तक पहुंचे, इसके लिए गांव स्तर पर भी अधिकारियों को सक्रिय किया गया है. राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे नए पात्र किसानों की पहचान करें और पुराने लाभार्थियों की जानकारी को अपडेट करें.

पिछली किस्त की स्थिति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में PM-KISAN की 19वीं किस्त किसानों को जारी की थी. इसके बाद अब 20वीं किस्त जून में जारी होने की तैयारी है. हालांकि, तारीख अभी तय नहीं हुई है. आमतौर पर हर चार महीने में किस्तें भेजी जाती हैं.

योजना का उद्देश्य और प्रक्रिया

PM-KISAN योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी. यह एक केंद्रीय क्षेत्र योजना (Central Sector Scheme) है, जिसे कृषि मंत्रालय की निगरानी में राज्य सरकारों के सहयोग से लागू किया जाता है. योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को नियमित वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे खेती की योजनाएं बेहतर ढंग से बना सकें.

क्या है सैचुरेशन ड्राइव?

इस विशेष अभियान का उद्देश्य है कि देशभर के ऐसे सभी किसान जो अब तक योजना से नहीं जुड़े हैं, उन्हें समय रहते जोड़ा जा सके. इसके तहत नए किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है और पुराने किसानों की जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है ताकि किसी को किस्त से वंचित न रहना पड़े.

PM-KISAN योजना के तहत अगली किस्त पाना है तो 31 मई 2025 से पहले सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करना अनिवार्य है. इससे जुड़े सभी दस्तावेजों और जानकारी को अपडेट कराने के लिए नजदीकी CSC या कृषि कार्यालय में संपर्क करना जरूरी है.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements