राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

नए सुधारों से कृषि की ओर आकर्षित होगी युवा पीढ़ी : श्री तोमर

4 जनवरी 2021, नई दिल्ली। नए सुधारों से कृषि की ओर आकर्षित होगी युवा पीढ़ी : श्री तोमरकेंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि क्षेत्र में किए गए सुधारों से युवा पीढ़ी कृषि की ओर आकर्षित होगी और खेती में लाभ एवं रोजगार के अवसर निर्मित होंगे। श्री तोमर ने यह बात गतदिनों को कृषि मंत्रालय में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कही। इस बैठक में राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी व सासंद श्री सुरेंद्रसिंह नागर भी उपस्थित थे। इंडियन किसान यूनियन और किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने कृषि सुधार कानूनों के समर्थन में मंत्री श्री तोमर से भेंट की। दोनों किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में मंत्री से कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा लाए गए ये कानून पूरी तरह से किसानों के हित में हैं, इनसे कृषि क्षेत्र में दूरगामी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। ऐसी स्थिति में सरकार इन कानूनों को किसी भी स्थिति में वापस न लें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए कानून से किसानों को उपज बेचने के बेहतर विकल्प तो मिले ही हैं, कृषि क्षेत्र में निजी निवेश के दरवाजे भी खुले हैं। नए कानूनों से किसानों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिलने के साथ ही टैक्स बचने से उनकी आय भी बढ़ेगी। एमएसपी पर खरीद जारी रहेगी, इसे लेकर आशंका पूरी तरह से निराधार है। किसान संगठनों की ओर से इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के पूर्व मंत्री चौधरी रामकुमार वालिया एवं किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय पाल प्रधान ने भी अपने विचार रखे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *